Posted inक्रिकेट

अमेज़ॉन कस्टमर ने केक की जगह मंगाया गोबर का उपला, खाने के बाद दिया ये रिव्यु जो हो रहा वायरल

Amazon Customer Ate Cake As Dry Cow Dung, Review On Social Media Went Viral

सोशल मीडिया पर एक अजीबो गरीबो रिव्यू वायरल हो रहे हैं। रिव्यू पढ़ लगता है कि एक महाशय केक को समझ कर सूखा गोबर खा लिए और तो और उसका रिव्यू भी दे डाले। इस शख्स ने धार्मिक स्थलों पर यूज़ होने वाले गाय का सूखा गोबर को अमेज़ॉन ऑनलाईन साइट से आर्डर करता है। और उस उपले को खा भी लिया उसके बाद उसकी तबियत भी खराब हो गई।

अमेज़ॉन का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिव्यू को पढ़ने से लगेगा कि उसने उपले का पूजा में होने वाले इस्तेमाल को वो शख्स नही किया बल्कि उसे वह खा लिया। और तो और उपला खाने के बाद उसने उस साइट पर उस प्रोडक्ट का रिव्यू भी लिख दिया।

रिव्यू में लिखा कि,” मैंने इस केक को खाया, इसका स्वाद बेहद खराब है।”

रिव्यू में लिखा

सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा उसमे उस सख्स ने लिखा कि ,

“मैन केक को खाया, और स्वाद बेहद खराब है बिल्कुल घास के जैसा लग रहा था और स्वाद कीचड़ के जैसा था। और उसके बाद मुझे दस्त हुआ कृपया इसे बनाते वक्त सफाई का ध्यान दें। और इसके स्वाद और कुरकुरे पन पर ध्यान दे।”

जिसके बाद कई लोग टिप्पणी किये। कई ने लिखा कि अमेज़ॉन कस्टमर्स ने काऊ डंग केक को असली केक समझ लिया और असली केक समझ कर खा भी लिया। जिसके वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई। ये रिव्यू अमेज़ॉन.इन के वेबसाइट पर top reviews from india में शामिल है।

Exit mobile version