Posted inक्रिकेट

इतनी पढ़ी लिखी हैं देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी के घर की महिलाएं, देखें किस की हैं कौन सी डिग्री

इतनी पढ़ी लिखी हैं देश के सबसे अमीर परिवार Ambani के घर की महिलाएं, देखें किसकी हैं कौन सी डिग्री∼
इतनी पढ़ी लिखी हैं देश के सबसे अमीर परिवार Ambani के घर की महिलाएं, देखें किसकी हैं कौन सी डिग्री∼

इतनी पढ़ी लिखी हैं देश के सबसे अमीर परिवार Ambani के घर की महिलाएं, देखें किसकी हैं कौन सी डिग्री∼

देश के सबसे बडे बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार हमेशा ही सुर्खियो में रहता है। अंबानी परिवार लक्जरीयस तरिके से अपनी लाइफ जीने के लिए पहचाना जाता है। लोगो में अंबानी परिवार के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुकता दिखाई देती है। मीडिया में भी आए दिन अंबानी परिवार के बारे में खबरे आती रहती है। इसके अलावा आज के इस लेख में हम जानेंगे की अंबानी परिवार की महिलाओं ने कितनी पढाई की है।

देखें अंबानी परिवार की महिलाएं कितनी पढ़ी लिखी हैं

इतनी पढ़ी लिखी हैं देश के सबसे अमीर परिवार Ambani के घर की महिलाएं, देखें किसकी हैं कौन सी डिग्री∼

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की पढाई के बारे में बात करे तो नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा नीता अंबानी ने भरतनाट्यम डान्स भी सीखा है। उन्होंने भरतनाट्यम में काफी अच्छी शिक्षा ली हैं। साथ ही वो एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डान्सर है। नीता अंबानी शादी से पहले एक टीचर भी रहे चुकी है। और फिलहाल वो रिलायंस इंडस्ट्री को संभाल रही है।

वही नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की पढाई की बात करे तो ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने एक इंटरनॅशनल स्कूल से अपनी पढाई पुरी की है। ईशा अंबानी ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा उन्होंने साउथ एशियन स्टडीज की भी पढाई की है। साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की है।

अंबानी परिवार की बहुएं देखें कहां तक पढ़ी हैं 

इतनी पढ़ी लिखी हैं देश के सबसे अमीर परिवार Ambani के घर की महिलाएं, देखें किसकी हैं कौन सी डिग्री∼

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बडी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की बात करे तो वो एक हीरा व्यापारी की बेटी है। श्लोका मेहता की पढाई की बात करे तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अंबानी परिवार का स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनॅशनल स्कूल से ही की है। इसके बाद श्लोका मेहता ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी संयुक्त अमेरिका से डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा उनक सामाजिक कार्य करना बहुत पसंद है। श्लोका मेहता ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल सायंस की भी पढाई की है। 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की पढाई की बात करे तो राधिका मर्चेंट (Radhika Marchent) ने अपनी शुरुआती पढाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनॅशनल स्कूल से पुरी की है। वही उन्होंने वर्ष 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल सायंस में ग्रेजुएशन किया हुआ है। राधिका मर्चेंट फिलहाल अपने पिता की कंपनी एडिएफ फूड्स लिमिटेड और एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को संभाल रही है।

 

ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज

RCB के कार्तिक का रणजी ट्रॉफी में धमाल, आलोचकों की बोलती बंद करने के लिए कूट डाले 684 रन

Exit mobile version