किसी की अन्य खेल की तुलना में क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में सबसे अधिक है। यहां का बच्चा बड़ा होकर भारत के लिए क्रिकेट खेलना का सपना देखता है। शायद यही वजह है हमारे देश में हर साल सैकड़ों क्रिकेटर अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाती है तो कुछ गुमनामी के साए में कहीं खो जाते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम है अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)। टीम इंडिया के यह 37 वर्षीय क्रिकेटर अब किसी अन्य देश में जाकर चौके-छक्के लगाते नजर आने वाले हैं।
उनमुक्त चंद के नक्शेकदम पर चल निकले अंबाती रायडू

टीम इंडिया (Team India) में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। इसका कारण यह है कि भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा खेली और देखी जाती है। यही वजह है कि भारतीय टीम में हर साल युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों का पर्दापण होता है। दूसरी तरफ हर साल कई ऐसे क्रिकेटर होतें हैं जो टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर अपना देश छोड़ दूसरे देश के लिए खेलना शुरु कर देते हैं। भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भी अब अमेरिका जाकर खेल रहे हैं। इसी कड़ी एक और खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का नाम जुड़ गया है। बता दें कि वह अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में मौका न मिलने पर भड़का ये भारतीय क्रिकेटर, टीम इंडिया के अंदर फूट डालने के लिए कही ये भड़काऊ बात
कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे अंबाती रायडू

भारत को छोड़ किसी दूसरे देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि 37 वर्षीय खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) हैं। दरअसल रायडू (Ambati Rayudu) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स से कॉन्ट्रैक्ट किया है। वह जल्द इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। वह प्रवीण तांबे के बाद सीपीएल खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। बता दें कि इंटरनेशल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास ले लिया था। वह हाल में सीएसके का हिस्सा थे।
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका, अब अमेरिका की टीम ने युसूफ पठान को बना दिया अपना कप्तान