Ambati Rayudu: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपना आखिरी आईपीएल खेलने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अलविदा कह दिया। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने उन्हें ट्रॉफी जीतकर शानदार विदाई दी। बता दें कि वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। इस साल वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए नजर आए। वहीं अब रायडू ने क्रिकेट छोड़कर समाज सेवा करने के उद्देशय से राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया है। बीते दिन उन्होंने देश की एक अग्रणी पार्टी के साथ गठजोड़ कर लिया।
काफी उतरा-चढ़ाव से भरा रहा उनका करियर
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी प्रतिभा के साथ बीसीसीआई ने न्याय नहीं किया। घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद भी उन्हें सेलेक्टर्स बार-बार नजरअंदाज करते रहे। 2019 वर्ल्ड कप से पहले अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला। इससे निराश होकर उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने भारत की तरफ से 55 वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए। रायडू मैदान पर अपनी बेबाकी व अपने तुनकमिजाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला।
Ambati Rayudu ने राजनीति के क्षेत्र में रखा कदम
भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) क्रिकेट के बाद अब दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया है। बीते दिन यह धाकड़ क्रिकेटर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शामिल हो गया। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी ने जगन मोहन रेड्डी के साथ पूर्व क्रिकेटर का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि रायडू पिछले कुछ महीनों से समाज सेवा के कार्यों में काफी सक्रिय रहे हैं। वह इस दौरान गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं जानने का प्रयास कर रहे थे।