अमेरिका की गेंदबाज Tara Norris ने आईपीएल में मचाया तहलका, पहले ही मैच में लिए 5 विकेट और बनाया रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है जहाँ उन्होंने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बंगलोर की टीम को काफी बड़े अंतर से हराया है। उनकी इस जीतके कारण वो अब अंक तालिका में दूसरी स्थान पर आ चुकी है जहाँ उनसे ऊपर मुंबई इंडियंस का रन रेट काफी ज्यादा अच्छा है। उन्होंने पहले मुकाबले में गुजरात जायन्ट्स को काफी बड़े अंतर से हराया था और इसी कारण वो इतने अच्छे स्थान पर बैठे हुए है। दिल्ली के लिए आज अमेरिका की गेंदबाज ने कमाल किया जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
तारा नोरिस ने की शानदार गेंदबाज़ी :
𝐓𝐚𝐫𝐚 𝐍𝐨𝐫𝐫𝐢𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐏𝐡𝐢𝐥𝐚𝐝𝐞𝐥𝐩𝐡𝐢𝐚 🇺🇸, what a banging Hollywood style debut! 🤩 pic.twitter.com/xC4X5GbuYx
— JioCinema (@JioCinema) March 5, 2023
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ सितारों से सजी आरसीबी की टीम को उन्होंने काफी बड़े अंतर से हरा दिया है जहाँ दोंनो ही डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत से ही आरसीबी के बल्लेबाजों को बाँध कर रखा हुआ था। इस मुकाबले में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया जहाँ टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाज़ी में तारा नोरिस उनके टीम की नायिका थी।
इस मुकाबले में आईपीएल में डेब्यू कर रही तारा नोरिस (Tara Norris) ने कमाल की गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने शुरू से ही तगड़े लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की और सभी बल्लेबाजों को बाँध कर रखा। दबाब में आ कार काफी बल्लेबाजों ने उन्हें अपना विकेट प्रादान कर दिया जहाँ उनका ये प्रदर्शन महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में लिखा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 29 रन खर्च कर के 5 विकेट चटका दिए है जहाँ 5 विकेट हौल लेने वाली वो महिला प्रीमियर लीग की पहली गेंदबाज़ बनी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों से जीता मुकाबला :
इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के ताबड़तोड़ अर्धशतक के कारण टीम ने बोर्ड पर मात्र 2 विकेट खो कर 223 रन बना दिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज़ पुरे तरीके से फ्लॉप रही जहाँ कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं पाया। आरसीबी की टीम अपने 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर 163 रन बनाए थे और उन्हें इसी कारण 60 रनों की विशाल हार का सामना करना पडा है। वो अगले मुकाबले में वापसी करने का सोचेंगी।