Rajasthan Royals : आईपीएल 2026 के मिनी नीलामी नवंबर या दिसंबर में आयोजित की जा सकती है, इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन को लेकर खबरें सामने आई है की वह ऑक्शन से पहले ही ट्रेड विंडो के जरिए राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते है। हालांकि इन खबरों को लेकर फ्रेंचाइज़ी या विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) की ओर से किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई है। इस बीच रॉयल्स ने अपने फ्रेंचाईजी की एक टीम ने धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम का कप्तान घोषित किया है, आगे हम उनके बारें में विस्तार से बताने वाले है।
राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
जैसा की हमने बताया संजु सैमसन को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है की वह आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से ट्रेड होकर अन्य टीम में शामिल होना चाहते है। इसी बीच फ्रेंचाईजी ने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रोवमेन पॉवेल को अपने टीम का कप्तान बना दिया है, हालांकि उन्होंने कैरेबियन खिलाड़ी को आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का नहीं, बल्कि सीपीएल 2025 के लिए बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के लिए अपना कप्तान घोषित किया है। वह वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
ऐसा रहा है कप्तानी का रिकार्ड
वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अब तक 20 मैचों में बारबाडोस रॉयल्स की कप्तानी की है, इस दौरान उनके नेतृत्व में टीम को बस 9 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में सीपीएल 2026 में उनकी कोशिश अपने कप्तानी रिकार्ड सही करने पर होगी। सीपीएल में भले ही यह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाईजी का नेतृत्व कर रहे है लेकिन आईपीएल में वह मौजूदा समय में केकेआर टीम का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले टीम का बड़ा धमाका, ओपनिंग जोड़ी पर लगी मुहर, T20 वर्ल्ड कप तक नहीं होगा कोई बदलाव!
लीग में इस तरह रहा है प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कैरेबियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाईजी बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की इस लीग में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने अब तक कुल 94 मैच खेले है। इस दौरान 88 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 24.82 की औसत से 1688 रन बनाएं है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में इनके बल्ले से 7 अर्धशतकिय परियां निकली है।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें