Posted inक्रिकेट

मोहम्मद शमी संग शादी की खबरों पर सानिया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘हां ये जल्द होने वाला…’ 

Amidst The News Of Marriage With Mohammed Shami, Sania Mirza Gave A Special Message To The Fans By Posting An Insta Story

Sania Mirza: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद शमी और टेनिस की स्टार सानिया मिर्जा शादी की खबरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से चल रही है। साल की शुरुआत सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक से अलग हो गई थी, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे सामने आ रही है की भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और सानिया मिर्जा एक – दूसरे से शादी कर सकते है। हालांकि इस प्रकरण पर दोनो स्टार खिलाड़ियों में से किसी ने कोई बयान नहीं दिया है,इस बीच सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बेहद खास अंदाज में एक संदेश दिया है।

Sania Mirza ने दिया खास संदेश 

Sania Mirza

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है,ऐसा माना जा रहा है की दोनों खिलाड़ी जल्द ही एक – दूसरे से शादी करने वाले है। इस खबर के बीच सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर एक खास संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है की,’ जवाब है सब्र और यह हमेशा सब्र ही होता है ‘ हालांकि इन सब खबरों के बीच सानिया मिर्जा के पिता ने भी हाल ही में यह बयान दिया था की मोहम्मद शमी के साथ शादी की खबरे अफवाह मात्र है।

यह भी पढें: Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की इस तरह से करें पूजा, हर मन्नत होगी पूरी

पति शोएब मलिक से अलग हुई सानिया मिर्जा

Shoaib Malik And Sania Mirza

भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी रचाई थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने पर भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा को काफी आलोचनों का शिकार होना पड़ा था। आखिरकार  जनवरी 2024 में शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के अलग होने की खबरें सामने आई।

शोएब मलिक ने इस साल जनवरी में पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद (Sana Javed) से शादी करके पूरे दुनियां को चकित कर दिया था। हालांकि सानिया मिर्जा के शादी टूटने के बाद से ही फैंस के बीच यही बातचीत चल रही है की भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मीरा प्रतिभाशाली क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ शादी कर सकती है लेकिन सानिया मिर्जा के पिता के बयान के बाद यह अफवाह मात्र साबित हुआ। 

यह भी पढें:AUS vs AFG: गुलबदीन-नवीन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, 127 रन पर हुई ढेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीटकर जीता मैच

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version