पंजाब, हरियाणा के अलावा मध्यप्रदेश के ग्वालियर इलाके के किसान भी अब दिल्ली की तरफ बढ़ चुके हैं. इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. किसान सम्मान निधि की तहत शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत कर दी थी. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी किसानों को हर साल ₹4000 मिलने वाले थे. इस योजना में केंद्र की तरफ से 6 और राज्य की तरफ से चार मिलाकर किसानों को कुल ₹10,000 मिलने थे. उपचुनाव खत्म हो जाने के बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किस्त फिर जारी कर दी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिर्फ एक क्लिक पर मध्य प्रदेश के 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ ट्रांसफर किए. सरकार ने कहा है कि, ” इससे प्रदेश के 80 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. जल्द ही बचे हुए किसानों के खातों में भी धनराशि ट्रांसफर होगी”. इसके लिए सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. सभी किसानों के खाते में आज 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ”फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, जीरो पर्सेंट ब्याज पर ऋण योजना के अलावा कई अन्य योजनाओं का पैसा कमलनाथ सरकार ने किसानों को नहीं दिया. हमने कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच भी किसानों के कल्याण के लिए 23, 600 करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है”.
सीएम ने कहा कि, कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा देने वाली कांग्रेस सरकार आज किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है. जो कानून किसानों के हित में बनाया गया है, वह किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस कानून में किसान को उपज मंडी के अलावा कहीं भी बेचने की छूट नहीं”.
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ हैं’
सीएम ने कहा क, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी किसानों के साथ खड़े हुए हैं. किसान के हित में बनाए गए कानून के अनुसार किसान होने से पहले व्यापारी के साथ अपनी उपज का कांटेक्ट कर सकेगा. फसल खराब होने की चिंता से किसान मुक्त हो चुका है”.
उन्होंने कहा कि, किसानों को खसरे की नकल को प्राप्त करने में पहले महीनों लग जाता था. हमने तय कर दिया है कि, अब समस्त भू-अभिलेख ऑनलाइन मिल सकेगा, जिससे कि किसानों का समय बिल्कुल भी बर्बाद ना हो.
उन्होंने कहा कि, ”मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 100 करोड़ रुपए आज राज्य के 5 लाख किसानों के खाते में डाले गए. इससे राज्य के 80 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. किसानों के कल्याण के लिए जो भी कदम उठाने आवश्यक है वह हमारी सरकार उठा रही है”