Posted inक्रिकेट

रेखा से दूर करने के लिए जया बच्चन ने उठाया था ये कदम, पति से रिश्ता मजबूत करने के लिए हर लड़की को लेनी चाहिए सीख

रेखा से दूर करने के लिए जया बच्चन ने उठाया था ये कदम, पति से रिश्ता मजबूत करने के लिए हर लड़की को लेनी चाहिए सीख

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, एक ऐसी जोड़ी जो तब से साथ है, जबसे दोनों ने एक-दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला किया था. ये ऐसा कपल है, जो दिखाता है कि अगर लोग चाहें, तो जिंदगी में आने वाली कोई भी मुश्किल उनके रिश्ते की नींव को हिला नहीं पाएगी. किसी भी आम रिलेशनशिप की तरह इन सितारों की शादीशुदा जिंदगी भी बड़ी उठा-पठक से दूर नहीं रही और कई ऐसे मौके आए, जब समय ने दोनों के प्यार की परीक्षा ली. नतीजा क्या रहा? ये आज सबके सामने है. इसी वजह से ये कपल दूसरों के लिए किसी प्रेरणा जैसा है, जिससे रिश्ते में की जाने वाली गलतियों से लेकर मैरिड लाइफ को फिर से पटरी पर लाने के सबक लिए जा सकते हैं.

अटूट रिश्ते के लिए विश्वास है जरूरी

आज कल रिश्ते टूटते समय नहीं लगते. रिश्ता एक नाजुक सा बंधन है जिसको निभाना पड़ता है. रिश्ते हमारे जीवन की वो फसलें हैं जिन्हें जिस तरीके से सींचा जाता है वो उसी के अनुसार पैदावार देती हैं. ये ज़रूर है कि उनमें ग़म और खुशी के मौसमों की मार पड़ती रहती है लेकिन ज़रूरी ये है कि बावजूद इसके उसकी हिफाजत की जाए. जो पति-पत्नी अपने रिश्ते को ले कर सजग हैं, वे छोट-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हुए अपने दांपत्य जीवन को हंसते-खेलते बिताना जानते हैं, उनका जीवन सुखी है.

जया के सामने जब रेखा और अमिताभ की खबरें सामने आई, तो उन्होंने बड़ा फैसला लिया. आमतौर पर जहां ऐसी स्थिति में महिलाएं अलग होने का फैसला ले लेती हैं, तो वहीं जया ने अपने प्यार के लिए लड़ने का फैसला लिया। कहा जाता है कि उन्होंने रेखा के सामने यह साफ कर दिया था कि वह अपने पति को छोड़ने नहीं वाली हैं.उन्होंने अपने रिश्ते पर विश्वास कर उसे सफल बनाया.

बच्चों पर सब कुछ कुर्बान

जया बच्चन ने अपने बच्चों को संभालने और परिवार को चलाने के लिए टॉप पर चल रहे अपने करियर को भी साइड कर दिया. वहीं अमिताभ भी भले ही कितने ही बिजी रहे हों, उन्होंने हमेशा अपने बच्चों के लिए समय जरूर निकाला, ताकि उन्हें उनसे ज्यादा दूर न रहना पड़े.जया हमेशा अपने रिश्तों को आगे रखकर देखती है और एक मजबूत कड़ी से जोड़ने का काम की हैं.

तंगी में भी निभाया पति का मजबूती से साथ

अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा पल भी आया था, जब उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह अपनी कंपनी में काम कर रहे लोगों को सैलरी तक दे सकें. अंत में उन्हें खुद को दिवालिया तक घोषित करना पड़ा था. इस स्थिति में भी जया ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे, बल्कि वह अमिताभ के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और इस बुरे समय का सामना किया.मुश्किल समय में जब पार्टनर का साथ मिलता है, तो एक अलग ही हिम्मत आ जाती है, जो व्यक्ति को हर मुसीबत से लड़ने की ताकत देती है.

Exit mobile version