Posted inक्रिकेट

शादी से पहले जया के साथ सुहागरात मनाना चाहते थे अमिताभ बच्चन, पिता ने पकड़ ली थी चोरी, तो आनन-फानन में करवाने पड़े सात फेरे

Amitabh-Bachchan-Wanted-To-Celebrate-The-Honeymoon-With-Jaya-Before-Marriage-His-Father-Caught-Him-Stealing-So-He-Had-To-Make-Seven-Rounds-In-A-Hurry

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को आज बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े हुए नजर आते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि बिग बी के बहू और बेटे के बीच कुछ अनबन चल रही है। जिस वजह से बच्चन परिवार काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। बात करें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया की तो दोनों की शादी आज ही के दिन यानी 3 जून 1973 में हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं बिग बी ने अपना एक सपना पूरा करने के लिए जया बच्चन से शादी की थी।

ऐसे परवान चढ़ा था अमिताभ बच्चन और जया का प्यार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऐसे एक्टर रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। बिग बी पर कई लड़कियां फिदा थीं। एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस उनसे शादी करना चाहती थीं। लेकिन अमिताभ बच्चन का दिल आया सीधी-सादी दिखने वाली जया बच्चन पर। जया ने जब अमिताभ को पहली नजर में देखा तो उन पर दिल हार बैंठी। फिर क्या था दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

शाहरूख खान के करोड़ों के ऑफर को गौतम गंभीर ने मारी लात, बोले- “मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है उसके बाद…”

जया के साथ लंदन जाना चाहते थे Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर में एक समय ऐसा भी आया कि लगातार उनकी 10 फिल्में फ्लॉप हुई थी जिस वह से वह इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जिंदगी बदल गई। साल 1973 में आई उनकी फिल्म जंजीर सुपर-डुपरहिट रही और यहीं से उनके डूबते करियर को उड़ान मिल गई। अमिताभ इस खुशी को जया के साथ लंदन जाकर मनाना चाहते थे। लेकिन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को ये बात मंजूर नहीं थी।

Amitabh Bachchan ने मजबूरी में की थी जया से शादी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने दोस्तों से वादा किया था कि जब उनकी पहली फिल्म होगी तो वह ग्रुप के साथ लंदन घूमने जाएंगे। फिल्म हिट हुई और बिग बी ने अपने पिता से लंदन जाने के लिए परमिशन मांगी तो उनके पिता ने एक शर्त रख दी थी। जिसके बारे में अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है कि उनके पिता जी ने जया से शादी करके उन्हें साथ ले जाने की शर्त रखी थी। अमिताभ पहले तो इसके लिए राजी नहीं हुए लेकिन बाद में वह माता-पिता की जिद के आगे झुक गए। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर दोनों की शादी का इंतजाम कराया गया और दोनों साथ में लंदन गए। कहा जाता है कि अमिताभ के पैरेंट्स पहले से ही जया को पसंद करते थे बस अपने बेटे को कन्विंस करना बाकी था।

ये भी पढ़ें: देशभर में अमूल दूध के बढ़े दाम ने मचाया हाहाकार, एक लीटर पर अब चुकाने होंगे इतने रूपये, नया रेट देख उड़े लोगों के होश

Exit mobile version