Posted inक्रिकेट

जिनके डर से फरार हो गए थे अनंत सिंह, जानिए उन लेडी IPS के बारे में

जिनके डर से फरार हो गए थे अनंत सिंह, जानिए उन लेडी Ips के बारे में

अनंत सिंह जिनका नाम बिहार के बाहुबलीयो में सबसे प्रमुख पर आता है. उनके ऊपर आईपीसी की कई धाराओं में 38 मुकदमे चल रहे है . बता दे की अंनत सिंह का कुछ माहौल ऐसा भी है की  लोग तो अंनत सिंह के खिलाफ मुह तक नही खोल पाते . वही अंनत सिंह  नीतीश कुमार के साथ से लेकर लालू प्रसाद यादव तक के करीबी रह चुके है . वही इस बार अंनत सिंह राजद के टिकट पर ही मोकामा से विधायकी का चुनाव लड़ रहे है.

अंनत सिंह जिनके खिलाफ पुलिस भी कार्यवाई करने से डरती थी उन्ही अंनत सिंह को एक बार एक लेडी ऑफिसर के चलते फरार होना पड़ा था उस ऑफिसर का नाम लिपि सिंह है.

वही जब छापेमारी के बाद लिपि सिंह ने अंनत सिंह के खिलाफ Uapa के एक्ट के तहत Fir दर्ज किया था जिसके बाद अंनत सिंह फरार हो गए थे.

लेकिन बाद में अंनत सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा जिसके बाद अंनत सिंह अभी जेल में ही है और वही से चुनाव लड़ रहे है.

बतादे लिपि सिंह 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी है और साथ ही में वह  JDU के राज्यसभा सांसद आरपी सिंह की बेटी भी है.

बात करे 2019 में लिपि सिंह के बारे में तो वो पटना के बाढ़ इलाके की एडिशनल एसपी थी . अंनत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने चुनाव के आयोग में शिकायत भी की थी की लिपि अंनत के करीबियों को जान बूझ के परेशान कर रही है.

वही नीलम देवी के शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिपि सिंह को ATS में ट्रांसफर कर दिया था  लेकिन चुनाव के तुरंत बाद लिपि सिंह को एक बार फिर बाढ़ एडिशनल एसपी नियुक्त कर दिया गया था.

फिलहाल इस समय लिपि सिंह मुंगेर जिले की एसपी है ये जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है हालांकि वह अपनी कर्तव्य के अनुसार काफी चर्चित में रहती है.

लिपि सिंह का नाम केवल बिहार में ही नही बल्कि देश के चुनिंदा और तेज तर्रार ऑफिसरों में शामिल है

Exit mobile version