RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने सबसे पहले अपने ही टीम के दो बड़े दिग्गजों को हटा दिया। गौरतलब है कि आरसीबी (RCB) की टीम आईपीएल के इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वह दरअसल अंक तालिका में छठे नंबर पर रही थी। फ्रेंचाइजी को अब टीम में नया बदलाव की तलाश है, टीम अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब तक भी नहीं जीत पाई है। बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने नए कोच के रूप में इस दिग्गज खिलाड़ी को नियुक्त किया है।
इन दो दिग्गजों की आरसीबी ने की छुट्टी

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन से पहले अपनी ही टीम के डायरेक्टर माइक हेसन और साथ ही कोच संजय बांगर को पद से हटा दिया। दरअसल आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 16 के बाद माइक हेसन तथा संजय बांगर के साथ अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने नया करार नहीं किया। जिसका मतलब था कि टीम मैनेजमेंट ने हार के बाद यह फैसला किया कि पुराने कोच को हटाकर नए कोच की बहाली की जाए।
यह भी पढ़ें: धनश्री के बाद अब इस बॉलीवुड अभिनेत्री के चक्कर में श्रेयस अय्यर, दोनों ने साथ में बिताए हसीन पल, VIDEO वायरल
आरसीबी को अगले सीजन से पहले मिला नया कोच

आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशाली टीम की अगर बात होगी तो आरसीबी (RCB) का नाम सबसे ऊपर आएगा। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 16 संस्करण खेला जा चुके हैं मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही। बता दें कि 16वें संस्करण के बाद टीम मैनेजमेंट ने तत्कालीन कोच संजय बांगड़ और माइक हेसन का कांट्रैक्ट नहीं बढ़ाया और उन्हें इस पद से हटा दिया गया। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंडी फ्लावर (Andy Flower) को अगले सीजन से पहले कोच के पद पर नियुक्त किया है।