Angelo Mathews: सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला काफी लम्बे समय तक याद रखा जाएगा, क्योंकि इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट के 150 साल के इतिहास में नहीं हुआ। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बिना एक भी गेंद खेले ‘टाइम आउट’ करार दे दिया गया।
इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में इस बात पर चर्चा हो रही है कि इस तरह से बल्लेबाज को आउट करना ठीक है या नहीं। सभी की राय इस विषय पर अलग अलग है, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बांग्लादेश की टीम से काफी खफा हैं और वे उन्हें माफ़ नहीं करने वाले हैं।
मैच के बाद Angelo Mathews ने निकाली अपनी भड़ास

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बांग्लादेशी टीम से काफी नाराज नजर आ रहे थे। उन्होंने मैच में घटी घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश की टीम क्रिकेट का सम्मान नहीं करती है और इसलिए उनका भी कोई सम्मान नहीं करता है। मैथ्यूज ने कहा, ”
“आप उन लोगों का सम्मान करते हैं, जो आपका सम्मान करते हैं। बांग्लादेश को पहले क्रिकेट का सम्मान करना होगा और फिर सम्मान की मांग करनी होगी, हम सभी क्रिकेट के एंबेसडर हैं।”
मैच में क्या हुआ था?

दरअसल, क्रिकेट के नियमों के अनुसार नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए पिच पर तैयार खड़ा होना होता है, लेकिन हेलमेट की दिक्कत की वजह से मैथ्यूज (Angelo Mathews) इस समय सीमा के भीतर गेंद नहीं खेल पाए, जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने अम्पायर से इसकी शिकायत की और मैथ्यूज को आउट दे दिया गया।
मैथ्यूज ने अम्पायर और शाकिब को हेलमेट की परेशानी के बारे में काफी समझाया, लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। आपको बता दे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला वाकिया है, जब बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है। वहीं, मैच खत्म होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया और वे सीधा पवेलियन लौट गए।