Posted inक्रिकेट

VIDEO: एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से लिया अपना बदला, घड़ी दिखाकर किया चलता, तो कप्तान का झुका सिर 

Angelo-Mathews-Revenge-His-Time-Out-By-Taking-The-Wicket-Of-Shakib-Al-Hasan

Angelo Mathews: सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर कई दिलचस्प वाकिए देखने को मिले, जिसके चलते यह मैच काफी लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।

दिल्ली में खेले गए इस मैच के दौरान ही एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट करार दिया गया। वहीं, मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ भी नहीं मिलाए। इस सबके अलावा मैच के दौरान एक और घटना घटी, जो काफी चर्चाओं में है।

Angelo Mathews ने शाकिब अल हसन से लिया बदला

Angelo Mathews

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करने के लिए अम्पायर से जबरदस्त अपील की थी। अम्पायर ने उनसे अपील वापस लेने के लिए भी पूछा, लेकिन शाकिब नहीं माने और मैथ्यूज को बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा।

हालांकि, इसके बाद मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन को शतक पूरा करने से ठीक पहले 82 रन के स्कोर पर आउट करके अपना बदला ले लिया। इतना ही नहीं विकेट लेने के बाद उन्होंने शाकिब पर अपनी घड़ी की ओर इशारा करके तंज भी कसा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस वाकिए का वीडियो अपने आधिकारिक इंटाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

ऐसा रहा मैच का हाल

Shakib Al Hasan

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। लंकाई टीम के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई ओर पहले ही ओवर में उन्हें पहला झटका लग गया। हालांकि, चरिथ असलंका की शतकीय पारी और छोटी बड़ी साझेदारियों की बदौलत श्रीलंका ने 49.3 ओवर ने 279/10 का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में बांग्लादेश की तरफ से नजमुल होसैन शंतो और शाकिब अल हसन ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। नजमुल ने 101 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाए, जबकि शाकिब ने 65 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन जड़े। हरी जर्सी वाली टीम ने 41.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version