Posted inक्रिकेट

अनिरुद्ध आचार्य हैं दया बेन के सबसे बड़े दीवाने, पत्नी को छोड़ एक्ट्रेस का करते हैं गुनगान, बोले – उनके बिना जिंदगी में मजा नहीं….

Aniruddh-Acharya-Is-Daya-Bens-Biggest-Fan-Life-Has-Become-Dull-Without-Her-Said-I-Am-Not-Enjoying-Life

Aniruddh Acharya: सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लाखों दीवाने हैं। पिछले 16 सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। वैसे तो इस शो के कई दीवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बड़े फैन हैं। हाल ही में उनकी कथा सुनने आई एक महिला ने उनसे अपने बच्चों की शिकायत करते हुए कहा कि उनके बच्चे टीवी बहुत देखते हैं। जब अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने उनसे पूछा कि बच्चे टीवी पर क्या देखते हैं तो महिला ने जवाब दिया कि वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं। इसके बाद अनिरुद्ध आचार्य ने बताया कि वो भी कभी ये शो देखा करते थे।

पता नहीं दया क्यों चली गई – Aniruddh Acharya

Aniruddh Acharya

अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने आगे कहा, दया चली गई बेचारी। उन्होंने कहा – “मैं पहले कभी कभी देखा करता था जेठालाल को मगर दया जबसे गई है उसका स्वाद कम हो गया है। आचार्य ने आगे कहा, बढ़िया है उसको देखने से मन खुश रहता है, दया जी तो चली गईं। व्यक्ति थोड़ा हंस लेता था उसको देखकर। बहुत सारी चीजें उसमें हंसने हंसाने के लिए बढ़िया है। कभी-कभी देख लेने में बुराई नहीं है। जो अच्छी चीज है उसे देख लेने में बुराई नहीं है।

मैं भी कभी कभी देख लिया करता था। वैसे मेरा मानना है कि एक दया नाम की स्त्री थी जो उसमें उसने बहुत पुण्य का काम किया, वैसे जेठालाल बहुत अच्छा है दया भी बहुत अच्छी है। उनका जो अभिनय था गजब का था, लाखों नहीं करोड़ों लोगों को हंसाने का काम उन्होंने किया है। गजब हंसाया, खूब हंसाते थे लोगों का आशीर्वाद लेते थे। पता नहीं दया क्यों चली गई?”

Aniruddh Acharya चाहते हैं तारक मेहता में दया की वापसी

Aniruddh Acharya

अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने आगे कहा, मैंने सुना है कुछ पैसों की वजह से दया गई हैं। जो चाहती थीं वो नहीं मिला, पर पैसा अपनी जगह होता है, पर अगर हम किसी को हंसाने के काम आ रहे हैं, तो ये भी सबसे  बड़ा पुण्य है। दया को छोड़ना नहीं चाहिए था वो सीरियल। मैं ये कहना चाहता हूं दया से। वो रहती तो पैसा तो अपनी जगह है, पर वो खुश रहती। इसमें मुख्य किरदार तो जेठा और दया ही हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगा जूनियर जहीर खान का डेब्यू, नाम से ही बल्लेबाज कांपते हैं थर-थर

दया का किरदार सबसे अच्छा – Aniruddh Acharya

Aniruddh Acharya

अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddh Acharya) ने कहा तारक मेहता शो में जेठालाल तो है अभी, वो चला भी रहा है। मगर दया सबसे ज्यादा भी अच्छा पात्र है उसमें। कोई बात नहीं दया गयी थी सोने तो वापस आ जाए, उसको आशीर्वाद मिलेगा। सबको हंसाती थी बेचारी, बहुत अच्छा था। “आचार्य ने आगे ये भी कहा कि जेठालाल का बबीताजी को देखना गलत था। बाकी उसमें सब अच्छा था। ऐसा तो हर पुरुष सोचेगा उसकी भी एक बबीता हो, आपका पुरुष भी ऐसा सोचने लगा तो, वो तो सीरियल था आपका पति सच में सोचने लगा तो?”

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के लिए शाहरूख खान को लात मार चुकी है ऐश्वर्या राय, कहा था – ‘ मेरे और अभिषेक के बीच कोई नहीं…’ 

Exit mobile version