Posted inक्रिकेट

“ये एक इंडियन लीग है और…..” भारतीय लीग में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से नाराज हुई अंजुम चोपड़ा, दिया ये तीखा बयान

&Quot;ये एक इंडियन लीग है और.....&Quot; भारतीय लीग में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से नाराज हुई अंजुम चोपड़ा, दिया ये तीखा बयान

“ये एक इंडियन लीग है और…..” भारतीय लीग में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से नाराज हुई Anjum Chopra, दिया ये तीखा बयान∼

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत शनिवार (04 मार्च 2023) को हुई। इस लीग में पांच टीमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स हिस्सा ले रही हैं। लेकिन, इनमें से तीन की कप्तान विदेशी खिलाड़ी हैं। मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया है। लेकिन, गुजरात जाएंट्स की कमान बेथ मूनी के हाथों में है।

इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने एलिसा हीली तथा दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लेनिंग को टीम का कप्तान बनाया है। इस बात से टीम इंडिया की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) बहुत निराश हैं।

चोपड़ा ने दिया ये बयान

“ये एक इंडियन लीग है और…..” भारतीय लीग में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से नाराज हुई Anjum Chopra, दिया ये तीखा बयान∼

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) का कहना है कि सक्षम भारतीय खिलाड़ियों को कप्तानी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए थी। चोपड़ा ने कहा,

“मुझे यह पसंद नहीं आया कि ज्यादातर टीमों ने कप्तान के रूप में किसी विदेशी खिलाड़ियों को चुना है। यह एक इंडियन लीग है और भारतीय परिस्थितियों में खेली भी जाएगी जिस कारण भारतीय खिलाड़ियों में क्षमता होने पर उनको कप्तान होना चाहिए था।”

उन्होंने कहा आगे कहा कि,

“मुझे लगता है कि दीप्ति शर्मा को कप्तान बनाया जाना चाहिए था इसका कारण यह है कि उन्होंने आखिरी महिला टी20 चैलेंज में टीम की कप्तानी की थी।”

बता दें कि यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा के बजाए ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को कप्तान बनाया है। हालाँकि, अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने इस बात पर सहमति भी जताई है कि छह बार के टी20 विश्व कप विनर ऑस्ट्रेलिया के पास भारत की तुलना में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़े  ‘हैप्पी बर्थडे बेबी, लव यू’ पत्नी नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक पंड्या ने शेयर किया प्यारा सा वीडियो

भारतीय खिलाड़ियों में क्षमता नहीं

“ये एक इंडियन लीग है और…..” भारतीय लीग में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से नाराज हुई Anjum Chopra, दिया ये तीखा बयान∼

इस दौरान पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने अपने बयान में कहा,

“ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। मैं उनके (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के) अनुभव (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) से पूर्ण रूप से सहमत हूं और इसलिए जेमिमा रोड्रिग्ज एक ही टीम (दिल्ली कैपिटल्स) में ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग से आगे कप्तान नहीं बन सकती हैं। यदि मैं बड़े स्तर पर देखती हूं तो भारतीय महिला खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जैसे कप्तानी की क्षमता भी नहीं है।”

 

इसे भी पढ़ें:-  विदेशी कप्तान ने हिन्दी में भारतीय खिलाड़ी को दिया गुरुज्ञान, अगली ही गेंद पर मिला विकेट, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version