Posted inक्रिकेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक और किरदार ने शो से ली विदाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक और किरदार ने शो से ली विदाई
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक और किरदार ने शो से ली विदाई

सोनी सब टीवी का चर्चित शो तारक मेहता का उलटा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) मे एक बार फिर लीड एक्टर की विदाई हो गई हैं। जानकारी के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड किरदार शैलेश लोढ़ा ने इस शो से दूरी बना ली हैं। लगभग 14 साल बाद शैलेश ने इस शो को छोड़ा हैं। इस से पहले दिशा वकानी  ने इस शो को अलविदा कह दिया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीवी पर प्रसारित होते हुए लगभग 14 साल का लंबा वक्त बीत चुका हैं। इस शो के हर किरदार ने अपनी जगह लोगों के दिल में बना ली हैं। खबरों के अनुसार शैलेश लोढ़ा लंबे समय से शो की शूटिंग पर भी नहीं नजर आ रहे हैं। शैलेश को टीवी शो को छोड़े हुए लगभग 2 महीना हो चुका हैं।

शैलेश लोढ़ा शो में दिखाई देते थे मुख्य किरदार में

तारक मेहता के उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मुख्य किरदार शैलेश लोढ़ा शो की जान थे। इस शो में शैलेश दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के दोस्त के किरदार में दिखाई देते थे। इस शो में उनका किरदार एस सुलझें हुए और समझदार व्यक्ति के रूप में दिखाया गया हैं। शो को छोड़ने का बाद शैलेश लोढ़ा वापस शो पर आने के मूड में नहीं हैं।

चैनल से गुस्सा थे शैलेश लोढ़ा

रिपोर्ट के अनुसार शैलेश लोढ़ा ने (sailesh lodha) यह शो अपनी डेट्स का सही तरीके से इस्तमाल ना किए जानें की वजह से चैनल से गुस्सा थे। साथ ही वह अपने कॉन्ट्रेक्ट की वजह से भी चैनस से खफा थे। डेट्स सही तरीके से इस्तेमाल ना होने के कारण शैलेश के हाथ से कई प्रोजेक्टस निकल गए थे। आने वाले समय में शैलेश और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। साथ ही मिलने वाले प्रोजेक्टस को भी नहीं गंवाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ने को फैसल लिया हैं।

शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी में हुई थी अनबन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट से कुछ समय पहले खबरें भी आई थी कि शैलेश लोढ़ा (sailesh lodha) और दिलीप जोशी की (dilip joshi) आपस में किसी बात के लेकर लड़ाई हो गई हैं। दोनों के बीच की बातचीत अब बंद हो गई हैं। हालांकि अपने दिए गए एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने इन खबरों को गलत बताया था। शैलेश ने कहा था कि मैं और दिलीप जोशी आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच में कभी किसी बता को लेकर कोई लड़ाई नहीं हुई हैं। आगे शैलेथ कहता हैं, मैं दुआ करता हूँ हमारें बीच में कभी लड़ाई हुए भी न।

Exit mobile version