Posted inक्रिकेट

एक और भारतीय क्रिकेटर का उजड़ा घर, चहल – हार्दिक और धवन जैसे बदनसीबों की लिस्ट में हुआ शामिल

एक और भारतीय क्रिकेटर का उजड़ा घर, चहल - हार्दिक और धवन जैसे बदनसीबों की लिस्ट में हुआ शामिल

Indian Player: बीते कुछ दिनों से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के तलाक की काफी खबरें सामने आ रही हैं। एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ियों के रिश्ते टूटते जा रहे हैं। आपको बता दें, सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का तलाक हुआ, फिर शिखर धवन भी अपनी वाइफ से अलग हो गए। कुछ वक्त पहले हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ। अब बीते दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें सामने आ रही है। इस बीच एक और भारतीय क्रिकेटर (Indian Player) के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी …

एक और भारतीय खिलाड़ी का उजड़ा घर

Virendra Sehwag

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player)  की बात कर रहे हैं। वो टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। आपको बता दें, पूर्व बल्लेबाज की तलाक की खबरें उड़ने लगी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल पत्नी धनश्री वर्मा और मनीष पांडे पत्नी आश्रिता शेट्टी से अलग हो सकते हैं. अब पूर्व बल्लेबाज को लेकर भी दावा किया जाने लगा है कि वह पत्नी आरती अहलावत से अलग हो सकते हैं।

आपको बता दें, कि सहवाग ने अपनी पत्नी आरती के साथ करीब 19 महीने पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था। खबरों की माने तो उन्होंने 28 अप्रैल, 2023 को अपनी के साथ आखिरी फोटो शेयर की थी। यह फोटो दुबई की थी। फोटो को कैप्शन देते हुए सहवाग ने लिखा था, “जीने और सपने देखने के बीच में कहीं.” 

यह भी पढ़ें: रणजी में ढेर हुए टीम इंडिया के 3 शेर, फिर भी गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग XI में देंगे जगह

जल्द हो सकता है तलाक

Virendra Sehwag

खबरों की माने तो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग  (Indian Player) और आरती एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुके है। सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक दूसरे को तलाक दे सकते हैं। पिछले साल सहवाग ने दीवाली की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी मां और बेटे नजर आए थे, लेकिन वाइफ आरती तस्वीरों से गायब रही थीं। जिसके बाद भी दोनों के अलग होने की खबरें तेज हुई थीं।

2004 में रचाई थी शादी

Virendra Sehwag

आपको बता दें कि भारतीय पूर्व बल्लेबाज सहवाग (Indian Player) और आरती अहलावत ने साल 2004 में एक दूसरे से शादी रचाई थीं। दोनों दो बेटों को माता-पिता हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे बेटे का नाम वेदांत है। दोनों इन दिनों दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जो हो चुके हैं गायब, BCCI समेत फैंस को भी नहीं हैं जिनकी कोई खबर, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version