Anushka Sharma- बुधवार को आखिरकार आरसीबी की जीत का सिलसिला टूट ही गया और इसी के साथ ही आरसीबी के फैंस का दिल भी हर बार की तरह इस दफा भी टूट गया। एक ओर जहां रजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली इस हार के बाद विराट कोहली मैदान पर काफी उदास नजर आए तो वहीं दर्शकों के बीच बैठी विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की आंखे भी नम दिखीं। आरसीबी की हार के बाद इमोशनल हुई अनुष्का (Anushka Sharma) का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अगल – अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पति की हार से परेशान हुई Anushka Sharma
बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपने पति विराट कोहली की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में देखी जा रही हैं। इस सीजन विराट के बल्ले से हुई रनों की बारिश ने स्टेडियम में सपोर्ट करने पहुंची अनुष्का को कई बार जश्न मनाने का मौका दिया तो कई बार टीम की हार के कारण वो दुखी भी नजर आईं। लेकिन बुधवार को आरसीबी और आरआर के बीच खेले गए मैच में आरसीबी की हार के बाद अनुष्का इतनी टूट गईं थी की वो खुद को संभाल नहीं पाई। स्टेडियम के अंदर ही वो काफी इमोश्नल नजर आईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हार के बाद आरसीबी की पूरी टीम काफी उदास नजर आई। वहीं मैदान पर मौजूद किंग कोहली भी अपनी उदासी कैमरे से नहीं छुपा पाए। उनकी आंखों में इस हार का दर्द साफ झलक रहा था वहीं स्टेडियम में बैठी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी इस हार से काफी इमोश्नल हो गई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अनुष्का हमेशा विराट कोहली के लिए मौजूद हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने अनुष्का (Anushka Sharma) को ट्रोल करते हुए लिखा “अनुष्का नहीं होती तो शायद RCB मैच जीत जाती”।
वीडियो देखें-
राजस्थान ने आरसीबी को दी शिकस्त
बता दें कि बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RR और RCB बीच नॉक ऑउट मैच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते उतरी आरसीबी स्कोर बोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 172 रन ही लगा पाई। इस मैच में विराट भी 33 रनों पर ही आउट हो गए थे। वहीं इस ठीक-ठाक टोटल को चेज करने उतरी आरआर ने 19 ओवरों में ही इस स्कोर को चेज कर ये मैच जीत लिया। एक और जहां जीत के बाद अब आरआर को अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है, तो वहीं दूसरी ओर इस मैच में मिली हार के कारण आरसीबी बाहर हो गई है।