सोशल मीडिया पर बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जोफ्रा आर्चर ने ऐसा कमेंट किया है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।आपकों बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच शुरू होने से विराट वॉर्म-अप सेशन के दौरान विराट ने ये डांस किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर जोफ्रा आर्चर ने विराट के मजे लिए हैं। आर्चर ने वीडियो ट्वीट करते हुए विराट पर मजेदार कमेंट किया है, जो सभी को बेहद पसंद आ रहा हैं।
क्या था आर्चर का ट्वीट
आर्चर ने विराट का डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब लड़की आप से कहे कि दरवाजा बंद कर लो।’ आर्चर का यह ट्वीट जबर्दस्त वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
When she tells you go and lock the door https://t.co/5bHI9FZxgD
— Jofra Archer (@JofraArcher) October 15, 2020
कुछ ट्विटर यूजर्स ने तो आर्चर के इस ट्वीट पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया है।यूजर्स ने तो आर्चर के इस ट्वीट पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया है।आर्चर के इस ट्वीट को लोगों द्वारा काफी प्रतिक्रियायें मिल रही है।
आठ विकेट से किया हार का सामना
आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 61 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने अपने अच्छे प्रदर्शन से अब तक 8 में से 5 मैंच जीते है, लेकिन किंग्स इलेवन के खिलाफ के गुरुवार को 8 विकेट से हार के दौरान उसने कुछ गलतियां की, जो उसे आखिरी में भारी पड़ें।