Arg-W-Vs-Chi-W-This-Team-Bowled-A-Total-Of-64-No-Balls-In-T20-International

ARG-W vs CHI-W: क्रिकेट के खेल में कई ऐसे रोमांचक पल देखने को मिलते हैं जिससे दर्शकों का मजा दोगुना हो जाता है लेकिन कई बार जब हद से ज्यादा चीजे बढ़ जाती है तो क्रिकेट फैंस को यह साफ समझ में आ जाता है कि यह मैच फिक्सिंग है. आज हम आपको ऐसे ही एक मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक टीम ने टी-20 इंटरनेशनल खेलने के दौरान कुल 64 नो बॉल फेंकी.

इसे सुनकर आपको भी अजीब लग रहा होगा और इस मैच के दौरान वहां बैठे दर्शक भी यह सोच में पड़ गए कि आखिर गेंदबाज क्या कर रहा हैं जहां टीम के हर गेंदबाज द्वारा एक या दो नहीं बल्कि कई बार नो बाँल फेंके गए और कुल इस टीम ने अपनी विरोधी टीम को 64 बार नो बॉल फेका.

ARG-W vs CHI-W: इस टीम ने T20 इंटरनेशनल में फेंकी 64 नो बॉल

हम यहां पर अर्जेंटीना और चिली महिला क्रिकेट टीम (ARG-W vs CHI-W) के बीच हुए टी-20 इंटरनेशनल के उस अनोखे मैच की बात कर रहे हैं जहां चिली भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना दौरे पर पहुंची और वहां पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बड़ा ही अनोखा नजारा देखने को मिला. जब अर्जेंटीना की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस दौरान देखा गया कि चिली की महिला गेंदबाजों ने इस इनिंग के दौरान कुल 64 नो बॉल फेंकने का काम किया,

जिसमें जेसिका मिरांडा ने एक, रूबियो ने 9, कैमिला ने चार, कांसटेन्जा 12, फ्लोरेंसिया 17 और इमलिया ने अपने ओवर के दौरान 21 नो बाँल फेकने का काम किया, जिसका अर्जेंटीना के खिलाड़ियों में भरपूर फायदा उठाया

364 रन से जीती अर्जेंटीना

इस रोचक मुकाबले (ARG-W vs CHI-W) की अगर बात करें तो चिली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां अर्जेंटीना की महिला टीम ने एक विकेट खोकर 427 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके आगे तो चिली की टीम जैसे ताश के पत्ते की तरह ढे़र हो गई और मात्र 15 ओवर में 63 रन बना पाई जिस कारण 364 रन के बड़े अंतर से अर्जेंटीना ने इस मुकाबले में जीत हासिल की.

आपको बता दे कि चिली की तरफ से 8 से 9 ऐसे बल्लेबाज रहे जो खाता भी नहीं खोल पाई और शून्य पर ही पवेलियन लौट गई जेसिका मिरांडा ने अकेले 27 रन बनाया. इसके अलावा उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. लूसिया टेलर ने अर्जेंटीना के लिए जो 169 रन की पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Read Also: IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल तैयार, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू