भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में अपने टेस्ट, टी-20, और वनडे मैच खेलने की तैयारियों में लगी हुई है। बता दें इन प्लेयर्स के अलावा बाकी सितारे भी इंग्लैंड पहुंचे हुए है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का नाम भी शामिल है।
इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे इंग्लिश टीम की महिला क्रिकेटर के साथ लंच करते नजर आ रहे है। आइये दिखाते है इस आर्टिकल के जरिए Arjun Tendulkar और इंग्लिश प्लेयर की लेटेस्ट तस्वीरें।
इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर संग लंच पर गए हैं Arjun Tendulkar
दरअसल भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में 1 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट और उसके बाद के टी20 और वनडे मैचों की तैयारियों में लगी हुई है। जहां इन प्लेयर्स के अलावा टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी इंग्लैंड पहुंचे हुए है। इसी बीच उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें अर्जुन इंग्लिश महिला क्रिकेटर डैनिएल वैट के साथ लंच का लुफ्त उठा रहे हैं। लंदन के सोहो रेस्तरां में डैनिएल वैट और अर्जुन तेंदुलकर एक साथ लंच करते नजर आ रहे है, जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
Arjun Tendulkar की काफी पुरानी दोस्त है डैनिएल वैट
बता दें अर्जुन तेंदुलकर और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनिएल वैट (Danielle Wyatt) के बीच काफी पुरानी दोस्ती है। ये कोई पहली बार नहीं जब इन दोनों क्रिकेटर्स को एक साथ मुलाकात और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा रहा है। इससे पहले भी दोनों अक्सर इंग्लैंड में मुलाकात करते रहते हैं, वहीं हमेशा इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
अर्जुन के डेब्यू को लेकर लोगों को है काफी इंतजार
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें एडिशन में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में 30 लाख रुपय. देकर जोड़ा था, हालांकि इस सीजन में भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इस बार ऐसे कई मौके देखने को मिले जब अर्जुन डेब्यू कर सकते थे, लेकिन फ्रेंचाईजी ने कोई चांस नहीं दिया। वहीं फैंस अर्जुन को डेब्यू करता देखने के लिए काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है। अब देखा दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल के अगले सीजन मे अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं?