Arjun Tendulkar Magnificent Bowling Effort In Deodhar Trophy 2023 Against North East Zone

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह साल काफी शानदार रहा। इस साल के आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से पेशेवर क्रिकेट में अपना पर्दापण किया। उनके पिता सचिन तेंदुलकर और वह इकलौते पिता-पुत्र की जोड़ी है जिन्होंने आईपीएल खेला हो। गौरतलब है कि वह काफी वर्षों से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे हैं। इस साल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को न सिर्फ डेब्यू करने का मौका मिला बल्कि अपने खेल का प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा मंच भी मिला। इसी बीच इस युवा खिलाड़ी ने कल देओधर ट्रॉफी में खतरनाक गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिला दी।

अर्जुन तेंदुलकर ने देवधर ट्रॉफी में बरपाया कहर

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पर्दापण किया। यह उनके पिता के लिए काफी गौरव का क्षण था। सचिन स्वयं इस दिन स्टेडियम में मौजूद थे और अपने बेटे की हौसलाफजाई कर रहे थे। इसी बीच कल देओधर ट्रॉफी में खेलते हुए अर्जुन ने (Arjun Tendulkar) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी टीम को विजय दिलाई। बाएं हाथ के इस तेंज गेंदबाज ने भले ही 1 ही विकेट हासिल किया मगर उन्होंने काफी कसी हुई बॉलिंग की। उन्होंने 7 ओवरों में 3 की बेहतरीन इकॉनॉमी से सिर्फ 21 रन दिए जिसमें 2 ओवर मेडन भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें:मोहम्मद रिजवान ने दिखाई अपनी औकात, LIVE मैच में बाबर आजम के साथ की बेहूदा हरकत, वायरल हुआ VIDEO

साउथ जोन की टीम को दिलाई जीत

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

देओधर ट्रॉफी में कल साउथ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था नॉर्थ ईस्ट की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने 49.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। साउथ जोन की तरफ से साई किशोर ने 3 तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते उतरी साउथ जोन की टीम ने महज 19.1 ओवर में ही 1 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

 

VIDEO: टिम डेविड ने मचाया कोहराम, हारिस रऊफ की 5 गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के, वीडियो वायरल