Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4…6,6,6,6… रणजी में गरजे अर्जुन तेंदुलकर, 207 गेंदों पर बना डाले इतने रन, बॉलर हुए बेहाल

Arjun-Tendulkar-Scored-Century-In-Ranji
arjun-tendulkar-scored-century-in-ranji

Arjun Tendulkar : रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में क्रिकेट के भगवान के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाज़ों की हालत खराब हो गई। 207 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे मैदान में मौजूद दर्शक रोमांच से झूम उठे। गेंदबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले अर्जुन ने इस बार अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को चौंका दिया और साबित कर दिया कि क्रिकेट उनके खून में है।

Arjun Tendulkar ने 207 गेंदों पर बना डाले इतने रन

दरअसल हम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के जिस पारी की बात कर रहे हैं वो पारी उन्होंने 13 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान के खिलाफ खेली थी।

मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बल्ले से गदर मचा दिया। गोवा की ओर से खेलते हुए उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 207 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अर्जुन ने 16 चौके और 2 छक्के लगाकर अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखाया।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए फिक्स प्लेइंग XI घोषित! बुमराह- नायर-सुंदर की छुट्टी, इन युवाओं को मिला मौका

सुयांश प्रभुदेसाई की दोहरी सेंचुरी

अर्जुन के अलावा गोवा के बल्लेबाज़ सुयांश प्रभुदेसाई भी राजस्थान के गेंदबाज़ों पर टूट पड़े। उन्होंने 212 रनों की धैर्यपूर्ण और तकनीकी रूप से सटीक दोहरी शतकीय पारी खेली। सुयांश की इस पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इन दोनों बल्लेबाज़ों के दम पर गोवा ने पहली पारी 9 विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित की। टीम का स्कोर रणजी ट्रॉफी के लिहाज़ से काफी मजबूत रहा और विरोधी गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। राजस्थान की टीम ने भी मुकाबले में दम दिखाते हुए जवाब में 456 रन बनाए।

मैच का नतीजा और अर्जुन की छवि में बदलाव

भले ही यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी ने सभी का ध्यान खींचा। अब तक गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले अर्जुन ने इस पारी से यह जता दिया कि वह एक ऑलराउंडर के रूप में गंभीरता से लिए जा सकते हैं।

उनकी यह पारी न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाने वाली थी, बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी एक मजबूत संदेश थी। अर्जुन ने तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। आने वाले मुकाबलों में उनकी भूमिका टीम के लिए और भी अहम हो सकती है।

यह भी पढ़ें-38 की उम्र में सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यूटर्न! IPL 2026 से पहले CSK में फिर हुए शामिल

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version