Posted inक्रिकेट

अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से सैयद मुश्ताक में मचाया कोहराम, 242 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, तो चटकाए 2 विकेट

Arjun Tendulkar'S Brilliant Performance In Smat 2023

Arjun Tendulkar : भारतीय क्रिकेट फैंस इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का लुत्फ़ ले रहे है,भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय टीम के मैच के साथ-साथ अन्य टीमों के मुकाबलों को देखने के लिए भारी संख्या में स्टेडियम में जा रहे है। वर्ल्ड कप के बीच में ही भारत में घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है,इस टूर्नामेंट में गोवा की और से खेलते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Arjun Tendulkar ने किया शानदार प्रदर्शन

Arjun Tendulkar

विश्व कप 2023 के बीच में भारत में खेले जा रहे घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में गोवा और रेलवे (GOA vs RLYS) के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम गोवा को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये और अंत में जब बल्लेबाज़ी करने आएं तो टीम को तेजी से रन बनाने की आवश्यकता थी। उस समय अर्जुन ने महज 7 गेंदों का सामना करते हुए 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 242.85 की रही।

यह भी पढ़े,,‘वो एक घटिया टीम..’ पाकिस्तान की हार पर वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज, दे दिया ऐसा बयान की सुनकर पाकिस्तानियों को लग जाएगी मिर्ची 

जानिए मैच का हाल

Arjun Tendulkar

सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMAT) में गोवा और रेलवे (GOA vs RLYS) के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी रेलवे की टीम ने शिवम् चौधरी के 50 और उपेंद्र यादव के 48 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये। गोवा की और से लक्ष्य गर्ग को 3 और अर्जुन तेंदुलकर को 2 विकेट प्राप्त हुए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी गोवा की टीम ने सुयश प्रभुदेसाई के 58 रन की पारी और दीपराज की नाबाद 51 रन की पारी के साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और अन्य बल्लेबाज़ों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत यह लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही. गोवा ने यह मैच 3 गेंद शेष रहते 2 विकट से जीता।

यह भी पढ़े,,“ये लोग 8-8 किलो कढ़ाई खा जाते हैं”, अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए वसीम अकरम, पाकिस्तान की इस गंदी आदत की खोली पोल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version