Posted inक्रिकेट

राहुल गांधी पर अर्नब गोस्वामी का बड़ा बयान, अगर कोई देश द्रोह साबित कर दे तो छोड़ दूंगा देश

अर्नब गोस्वामी

कांग्रेस और रिपब्लिक भारत के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के बीच विवादों के सिलसिला एक बार फिर सबके सामने है. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान बीजेपी और अर्नब गोस्वामी के ऊपर जमकर निशाना साधा है. इस पर अर्नब गोस्वामी ने अपने डिबेट शो में उन्हें चैलेंज देते हुए कहा कि अगर राहुल गाँधी मुझे देश द्रोही साबित कर दें तो में लाइव टीवी पर सबके सामने माफ़ी मांग लूँगा.

माफी मांगने को तैयार अर्नब गोस्वामी

दरअसल अर्नब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व कार्यकारी अधिकारी पार्थ दासगुप्ता के बीच कथित व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने से मामले ने तूल पकड़ ली है. इस घटना को लेकर राजनितिक घमासान मचा हुआ है. वही 19 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और अर्नब गोस्वामी को आढे हाथों लिया.

उन्होंने अर्नब गोस्वामी पर जमकर निशाना साधा. इस पर जबाब देते हुए अर्नब गोस्वामी ने अपने लाइव डिबेट शो में राहुल गांधी को अपने चैनल पर आने का खुला चैलेंज  दे डाला. उन्होंने कहा,

”आज राहुल गांधी को मैं खुला चैलेंज देता हूं कि आईये मुझसे खुली चर्चा कीजिए, अगर आप ये साबित कर दें कि मैंने देशद्रोह किया है तो मैं लाइव टीवी पर माफी मांगूंगा और अगर आप झूठे निकले, अगर आप ये साबित नहीं कर सके कि मैंने देशद्रोह किया है तो मैं आपको कोर्ट ले जाऊंगा, मैं कोर्ट में चिल्ला-चिल्लाकर कहूंगा कि ये वही लोग हैं जो सेना के पराक्रम का सबूत मांगते हैं. आज ये सबूत दें कि मैंने देशद्रोह किया है, कोर्ट में मैं पूछूंगा कि सबूत दो.”

क्या आप अपने देश की गोपनीय जानकारी शेयर करते थे- अर्नब गोस्वामी

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि  उन्होंने किसी भी तरह की कोई भी गोपनीय जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं की है. अगर राहुल गांधी का मानना है कि मैंने ऐसा किया है तो क्या उनकी सरकार के समय वो ऐसा करते थे. उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा,

”राहुल वाड्रा गांधी ये देश की जनता है, तुम्हारी पार्टी के नेता नहीं हैं कि आपने कुछ भी झूठ-सच कहा और पूरी पार्टी उनके सामने सिर हिलाने लगे. अरे मैं पूछता हूं कि मेरे पास गोपनीय जानकारी कहां से आएगी. क्या कोई भी सरकार ऐसी जानकारी कभी किसी से साझा करती है क्या? अरे, राहुल वाड्रा गांधी. मैं पूछना चाहता हूं जब आपकी सरकार थी तो आप किसी से ऐसी गोपनीय जानकारी किसी से साझा करते थे क्या? हो सकता है आप ऐसा करते हों, तभी तो आप आज ऐसी बातें कर रहे हैं.”

जेएन्यू में साजिश करने गये थे राहुल गांधी-अर्नब गोस्वामी

राहुल गांधी के जेएन्यू जाने पर सवाल उठाते हुए अपने टीवी प्रोग्राम ‘पूछता है भारत’ में राहुल गांधी के जेएन्यू के विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों से मिलने जाने पर सवाल करते हुए कहा,

”मैं ये कह सकता हूं कि आप जब जेएनयू में देश विरोधियों से मिलने गए थे तो आप देश के खिलाफ साजिश रचने गए थे. मगर मैं आप लोगों की तरह बकवास नहीं करता और मैं बकवास करने वालों को भी कभी माफ नहीं करता, जनता के सामने उन्हें बेपर्दा करके छोड़ता हूं. अरे राहुल बाबा, आप ये जान लें कि मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. मैंने कभी अपनी देशभक्ति पर आंच नहीं आने दी है”.

डिबेट के दौरान अर्नब ने राहुल गांधी को अपनी हरकतों पर कन्ट्रोल रखने की हिदायत दी.

Exit mobile version