Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया से निकाले गए अर्शदीप सिंह ने छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम में खेलते आएंगे नज़र 

Arshdeep Singh Will Be Seen Playing In County Championship

भारत के क्रिकेट टीम इस समय भारत से कोसों दूर वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम में बीसीसीआई ने युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया है। इनमें से कुछ क्रिकेटरों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में डेब्यू कर लिया है। जिसमें यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार तथा इशान किशन जैसे नाम भी शामिल हैं। लेकिन, इन सबके बीच प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अक्षर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया से दूर रहे। जिसके कारण अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अब देश छोड़ने का भी फैसला कर लिया है और दूसरे देश में जाकर ही वे अब से क्रिकेट खेलने वाले हैं।

अर्शदीप सिंह ने लिया बड़ा फैसला

Arshdeep Singh

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 24 साल के इस युवा क्रिकेटर को वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ नहीं भेजा गया है। टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे अर्शदीप सिंह को बीसीसीआई द्वारा एक दम से किनारे कर दिए गए हैं। इस तेज गेंदबाज ने आखिरी मैच इसी साल फरवरी में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेला था और उसके बाद उन्हें टीम में फिर से मौका नहीं मिला।

वहीं टीम इंडिया से बार-बार नजरंदाज किए जाने के बाद भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अब बड़ा फैसला लिया है। भारत को छोड़कर अब वह इंग्लैंड चले गए हैं। अब वो वहीं से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड में वो अब काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं। जहां वे खुद के गुण और अवगुणों के बीच फर्क खोज रहे हैं। वंगलन्द की काउंटी क्रिकेट में विश्व भर के बड़े बल्लेबाज खेलते हैं वहाँ की परिस्थिति में गेंदबाजी करके तेज गेंदबाज काफी कुछ सीख सकता है।

एशियन गेम्स के लिए हुआ है चयन

Arshdeep Singh

गौरतलब है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) केंट की ओर से डेब्यू कर चुके हैं और फिलहाल वो केंट की टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे हैं। उन्होंने केंट के लिए इस सीजन बहुत मैच खेले हैं और बढ़िया प्रदर्शन भी किया है। इसके फलस्वरूप बीसीसीआई ने उन पर ध्यान दिया है और उन्हें एशियन गेम्स के लिए चीन जाने वाली भारतीय टीम में चुना जा चुका है। इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा टीम इंडिया में साई सुदर्शन, तिलक वर्मा तथा रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भी अर्शदीप सिंह के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘मैं बहुत ज्यादा खुश हूं..’, ढाई साल बाद मोहम्मद सिराज को मिला ये सम्मान, तो रोहित शर्मा से मिली सलाह का किया खुलासा 

डरपोक निकला सहवाग का भांजा, ओवर में लुटाए 46 रन, और टीम इंडिया में खेलने का देख रहा सपना

Exit mobile version