Posted inक्रिकेट

मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज दौरे पर रिप्लेस करेगा उन्हीं का दुश्मन, विदेश में भी धुंरधर बल्लेबाजों की उड़ा चुका है गिल्लियां

Arshdeep Singh Will Replace Mohammad Siraj In Odi Against West Indies

Mohammed Siraj : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। टेस्ट श्रृंखला के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज की टीम एकदिवसीय श्रृंखला में मुकाबला करती हुई नजर आएगी। एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। टेस्ट मुकाबलों में जो खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। उनमें से कई खिलाड़ियों को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। वही पहले मुकाबले में अब एक ऐसा तेज गेंदबाज शामिल हो सकता है जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है।

मोहम्मद सिराज की जगह पर पहले मुकाबले में खेल सकते हैं अर्शदीप सिंह

मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। खुद रोहित शर्मा ने भी इस खिलाड़ी के बारे में कहा कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद सिराज अब भारत आ चुके हैं। ऐसे में अब पहले मुकाबले में उनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शामिल किए जा सकते हैं। अर्शदीप सिंह के पास विदेशों में शानदार गेंदबाजी करने का काफी अनुभव है।

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर चीन का किया बुरा हाल, सिर्फ 23 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 15 मिनट में खत्म हुआ मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में खेल सकते हैं अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपने घर आ चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं। अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने अभी तक 26 टी-20 मुकाबलों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि एकदिवसीय मुकाबलों में अभी तक अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को विकेट के रूप में सफलता नहीं मिली है। लेकिन विदेशी मैदान इस गेंदबाज को बहुत रास आता है।

बाएं हाथ के गेंदबाज होने की वजह से उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर वह इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब मोहम्मद सिराज को वह कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अब देखना यह है कि खुद कप्तान रोहित शर्मा इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़े : टेस्ट मैच में मिली जीत के बावजूद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, मोहम्मद सिराज को अचानक वनडे से किया बाहर 

Exit mobile version