Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड पहुंचे ही इस खिलाड़ी ने केकेआर को दिया धोखा, आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए भारत लौटने से किया इनकार

As-Soon-As-He-Reached-England-This-Player-Betrayed-Kkr-Refused-To-Return-To-India-For-The-Remaining-Matches-Of-Ipl-2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा भाग 17 मई से शुरू होने जा रहा है। जिसमें पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस मैच के शुरू होने से एक दिन पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी ने केकेआर को बड़ा झटका दे दिया है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैचों में खेलने से इनकार कर दिया है। वह भारत नहीं लौटने वाले हैं, तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने भारत लौटने से किया इनकार!

Ipl 2025

दरअसल हम इंग्लैंड के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि मोईन अली है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 में केकेआर ने इस खिलाड़ी को 2 करोड़ में खरीदा था। इस दौरान उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 विकेट भी लिए। उन्हें बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले है। उम्मीद थी कि वह बचे हुए दो लीग मैचों में भी खेलेंगे  लेकिन उन्होंने पहले ही भारत लौटने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभवी इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिला जोस बटलर का रिप्लेसमेंट! 30 वर्षीय इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

यह खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध

मोईन अली के इस फैसले से केकेआर को करारा झटका लगा है। अली के केकेआर में न होने से उनकी टीम में एक खिलाड़ी कम हो गया है, जो चिंता का विषय है। मोईन के अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैचों में कोलकाता के लिए अन्य सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध है। जिसमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रहमानुल गुरबाज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल है। वहीं, वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल अपनी स्थिति पर अपडेट का इंतजार कर रहे है। क्योंकि उन्हें निगलने में दिक्कत हो रही है। पॉवेल ने इस सीजन में अब तक अपनी एकमात्र पारी में पांच रन बनाए।

अंक तालिका पर छठे स्थान पर केकेआर

अजिंक्य रहाणे की केकेआर आईपीएल 2025 (IPL 2025) अंक तालिका में छठे स्थान पर है। टीम ने 12 मैचों में से पांच जीते है और छह में हार का सामना करना पड़ा ह। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए गत चैंपियन को इस दौर में अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। 17 मई को केकेआर का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। यह मैच केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी की खुली किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बनाया गया उपकप्तान

Exit mobile version