IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ का टिकट भी पक्का कर लिया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचते ही रजत पाटीदार की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम में खूंखार तेज गेंदबाज की एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
IPL 2025: आरसीबी में हुई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री
दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में जिम्बाव्बे के खतरनाक गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी की एंट्री हो गई है। आपको बता दें, मुजराबानी को लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है। एनगिडी नेशनल ड्यूटी के चलते इस टूर्नामेंट के बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं। मुजरबानी को तेज गति और उछाल के लिए जाना जाता है। इस वजह से बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में परेशानी होती है। मुजरबानी ने जिम्बाव्बे के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। अब वह आईपीएल में आरसीबी के लिए डेब्यू को तैयार है।
इस वजह से हुआ बदलाव
दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में लुंगी एनगिडी को भी शामिल किया गया है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल होने वाले खिलाडि़यों को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ से पहले स्वदेश लौटना होगा और उसके बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। इस वजह क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में शामिल खिलाडि़यों को 26 मई को वापस लौटने को कहा है। जिसके वजह से एनगिडी को बीच टूर्नामेंट छोड़कर स्वदेश लौटना होगा और उनकी जगह ब्लेसिंग मुजराबानी की एंट्री हुई।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने लुंगी एनगिडी की नेशनल ड्यूटी को देखते हुए जिम्बाव्बे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी आरसीबी ने अपने फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके दी है। आरसीबी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया, “28 वर्षीय जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी को लुंगी एनगिडी के टेम्पररी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है। एनगिडी 26 मई को दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाएंगे। लुंगी लीग स्टेट के मैचों में उपलब्ध रहेंगे।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
28 वर्षीय मुज़ारबानी के टी20 करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 70 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों समेत कुल 118 टी20 मैच खेले है। अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो 70 मैचों में उनके नाम 78 विकेट हैं, उनका इकॉनमी 7.02 का रहा है। टी20 में उन्होंने 118 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं, इसमें उनका इकॉनमी 7.24 का रहा है।
पहला खिताब जीतने की तैयारी में आरसीबी
आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही आरसीबी उन टीमों में से एक है, जो अभी भी अपने पहले खिताब के इंतजार में बैठी हुई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम जबरदस्त लय में नजर आई है, टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला भी खूब चल रहा है। आईपीएल में अभी तक 60 मैच खेले जा चुके हैं, RCB के आलावा GT और PBKS भी प्लेऑफ के लिए अपनी जगह कंफर्म कर चुकी है।