Posted inक्रिकेट

टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया में होगी सफाई, ये 3 चेहरे हमेशा के लिए हो जाएंगे गायब

As-Soon-As-The-Test-Series-Ends-There-Will-Be-A-Clean-Up-In-Team-India-These-3-Faces-Will-Disappear-Forever

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 अगस्त को दा ओवल में खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकती है।

बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट लंबे समय से कुछ खिलाड़ियों के लगातार खराब प्रदर्शन से नाराज़ है, और इंग्लैंड सीरीज खत्म होते ही ऐसे खिलाड़ियों पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है। आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है जो शायद हमेशा के लिए टीम इंडिया से गायब हो सकते है।

Team India से हमेशा के लिए गायब होंगे ये 3 चेहरे

1. करुण नायर

Team India

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का है। इंग्लैंड दौरे से भारतीय टीम (Team India) में करीब 8 साल बाद बाद वापसी करने वाले करुण नायर इस सीरीज में खुद को साबित नहीं कर पाए है। नायर को इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लंबे इंतजार के बाद उन्हें शुरुआती तीन टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिला। हालांकि, वो इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह असफल रहे।

इस श्रृंखला में उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 131 रन बनाए, वह भी 21.83 की औसत से। इस दौरान एक भी अर्धशतक या शतक नहीं आया है। इस निराशाजनक रखे बाद ऐसा माना जा रहा है कि नायर को शायद ही आगे अब भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिले।

यह भी पढ़ें: BCCI ने गौतम गंभीर को हटाने की कर ली पूरी तैयारी, नए कोच का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे

2. शार्दुल ठाकुर

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का है। करीब 2 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में वापसी करने वाले शार्दुल ठाकुर इस श्रृंखला में बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए है।  कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें लीड्स टेस्ट में खिलाया, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

उन्होंने उस मैच में सिर्फ दो विकेट लिए, जिसके बाद से उन्हें लगातार प्लेइंग-11 से बाहर किया जा रहा है। अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं और 336 रन बनाए हैं। लगातार गिरते प्रदर्शन के चलते उनका करियर खतरे में नजर आ रहा है।

3. प्रसिद्ध कृष्णा

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है। 29 वर्षीय इस गेंदबाज का टेस्ट करियर अब खतरे में नजर आ रहा है। इंग्लैंड दौरे पर लीड्स टेस्ट में शानदार शुरुआत करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटके थे, लेकिन एजबेस्टन में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर कर दिया गया। अब ऐसे में माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले समय में शायद ही उन्हें टीम टीम में मौका दे।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर की इन 5 खिलाड़ियों से हुई सबसे बड़ी लड़ाइयाँ, क्रिकेट मैदान बन गया महाभारत का अखाड़ा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version