Virat Kohli : रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास की चर्चा काफी तेज हो चुकी है, जहां माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे से पहले विराट टेस्ट फॉरमैट से हमेशा के लिए संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
इतना ही नहीं अगर अगले कुछ घंटे में विराट ने हमेशा के लिए टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कहने का फैसला लिया तो उनके साथ-साथ टीम इंडिया के तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो हमेशा के लिए रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं और फिर कभी भी इन्हें खेल के मैदान पर नहीं देखा जाएगा.
Virat Kohli: चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक कारनामा करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब विराट कोहली के साथ-साथ इस खिलाड़ी के भी संन्यास की चर्चा तेजी से होने लगी है, जिन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. उसके बाद से ही टीम से ड्रॉप चल रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे है. विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा का मनोबल टूट जाएगा जो अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचो की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं.
अजिंक्य रहाणे
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे ने 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था, उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जहां नए खिलाड़ियों को अब चयनकर्ता केवल टीम में मौके दे रही है.
विराट (Virat Kohli) के संन्यास लेने के बाद अजिंक्य रहाणे के कैरियर पर भी इसका असर पड़ सकता है, जो इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेलने के कारण टेस्ट फॉरमैट से हमेशा के लिए दूरी बना सकते हैं जिन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच की 144 पारियों में 5077 रन बनाने का काम किया है जिसमें रहाणे के नाम 12 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाई है लेकिन अपनी चोट के कारण उन्हें टीम इंडिया से कई दफा बाहर रहना पड़ता है. मोहम्मद शमी ने वापसी जरूर की है लेकिन वह पहले की तरह अब शानदार लय में नजर नहीं आ रहे हैं जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें शामिल कर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है.
मोहम्मद शमी इस वक्त 34 साल के हो चुके हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 64 टेस्ट मैच खेलते हुए 229 विकेट लेने का काम किया है जो भारत के लिए कई मौके पर मैच विनर साबित हो चुके हैं लेकिन अब उनका यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा.
Read Also: भारत ने नहीं पहचाना टैलेंट, नीदरलैंड ने दिया मौका — इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश और किया इंटरनेशनल डेब्यू