Ashes 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने अभी 0-1 से पीछे हैं और वो 16 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर जरूर वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर चुकी है। वही इंग्लैंड ने भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसी ऐलान के साथ टीम में एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी भी हुई है।
दिग्गज के वापसी से इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में
इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट Ashes 2021 के लिए अपने 12 खिलाड़ियों का नाम ऐलान किया और इसी ऐलान के साथ टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन James Anderson की टीम में वापसी हुई है। उनको टीम में मार्क वुड Mark Wood की जगह लाया गया है। ईसीबी ने एक बयान में कहा,
“इंग्लैंड ने 16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू हो रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.लंकशर के जेम्स एंडरसन को टीम में जगह मिली है। वह ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया गया है”।
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ऑली पोप, ऑली रोबिनसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
मैच से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई खुशखबरी
एडीलेड टेस्ट Ashes 2021 से पहले इंग्लैंड टीम के लिए टीम के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स Ben Stokes के घुटने में चोट लग गया था। जिसके कारण वह ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 12 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। इंग्लैंड टीम आलराउंडर बेन स्टोक्स Ben Stokes के घुटने की चोट को लेकर चिंतित थी। लेकिन मंगलवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी किया। जिसको देखकर ऐसा लगा कि वह अब बिल्कुल फिट हैं। उन्हें टीम में जगह भी मिली है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘‘पिछले मैच में निश्चित तौर पर उसके घुटने में परेशानी थी लेकिन वह पूरे दमखम के साथ वापसी कर सकते हैं। हमारे पास सभी तरह के विकल्प हैं।’’