Posted inक्रिकेट

Ashes Series 3rd Test : कप्तान Pat Cummins की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

Ashes Series

Ashes Series 3rd Test : इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट मेलबर्न खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

वहीं, 2 मैच हारकर सीरीज (Ashes Series) में पिछड़ी इंग्लैंड का तीसरा मैच में भी बुरा प्रदर्शन जारी रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम (England Cricket Team) 185 रन पर आल आउट हो गई. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिया है.

कप्तान रूट ने बनाए सबसे ज्यादा 50 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) इस बार नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी थी. लेकिन इंग्लैंड का ये पैतरा भी काम नहीं आया. महज 4 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद के रूप में पहला झटका लगा. बता दें कि हसीब हमीद बिना खाता खोले पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच थमाकर पवेलियन की ओर लौट गए. वहीं, जैक क्राउले के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. इंग्लैंड की ओर कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम महज 185 रन बनाकर आल आउट हो गई.

कमिंस और नाथन ने झटके 3-3 विकेट


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कमिंस ने सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को बिना खाता खोले ही आउट कर इंग्लैंड (England Cricket Team) को पहला झटका दिया. इसके बाद जैक क्रॉली 13 और डेविड मलान 14 को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. वहीं, उनके अलावा नाथन लॉयन 3, मिचेल स्टार्क 2 और स्कॉट बौलैंड, ग्रीन को 1-1 विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर बनाए 61 रन


इंग्लैंड (England Cricket Team) की पारी समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने 1 विकेट खोकर 61 रन बना दिए हैं. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और महज 14 ओवर में ही टीम का स्कोर 57 रन पर पहुंच गया. हालांकि जेम्स एंडरसन ने तेज तर्रार पारी खेल रहे वॉर्नर 38 को अपना शिकार बनाया. मार्कस हैरिस 20 रन बनाकर नाबाद हैं.

Exit mobile version