Asia Cup 2023 Ball Boy Took A Brilliant Catch In Ban Vs Afg Match Spectators Did Nagin Dance Watch

Asia Cup 2023: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता था बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेशी टीम ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 334 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज मेंहदी हसन और शैंटो ने शतकीय पारी खेली। इस मैच के दौरान एक और घटना ने जमकर सुर्खियां बटोरी। दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान बाउंड्री पर खड़े बॉल-बॉय ने बेहतरी कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टॉस जीता था बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज मेंहदी हसन (112) और शैंटो (104) ने शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इनकी पारियों की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

बॉल-बॉय ने लपका कैच तो झूमे फैंस

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। उन्होंने पहले खेलते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके अलावा इस मैच के दौरान घटे एक और वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान बांउड्री लाइन पर खड़े एक बॉल बॉय ने एक बेहतरीन कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे देख बांग्लादेशी फैंस ने झूम-झूमकर प्रसिद्ध नागिन डांस भी किया।

यहां देखें वीडियो:

 

 

82 रन की पारी खेलने के बावजूद नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस