Asia Cup 2023 Game Of Death In India-Pakistan Match Bloodbath Salman Agha Got Badly Injured Watch

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के एक बेहद धमाकेदार मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस मैच की अगर बात करें तो पहले दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक लगाया। जवाब में पाकिस्तान की हालत काफी खराब है और उनके पांच विकेट गिर गए है। इस मैच के दौरान एक खतरनाक वाकया हुआ जब पाकिस्तान बल्लेबाज सलमान आगा (Salman Agha) बुरी तरह घायल हो गए।

भारत ने पहले खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया

Virat Kohli
Virat Kohli

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कल यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक के दम पर भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच

बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की हालत काफी नाजुक है। उनके 5 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर इस समय इफ्तिखार अहमद और शादाब खान मौजूद हैं। इस मैच के दौरान एक दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान आगा (Salman Agha) की आंख के नीचे गेंद जा लगी। रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में वह घायल हो गए। इसके बाद मैदान पर उनकी टीम के फीजियो ने आकर उनका उपचार किया जिसके बाद उन्होंने दुबारा बल्लेबाजी शुरु की।

यहां देखें वीडियो:

 

फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में खेल रहा ये अहम खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे एशिया कप से हुआ बाहर