Asia Cup 2023: एशिया कप के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। गौरतलब है कि BCCI और पीसीबी के बीच लंबे समय तक चले विवादों के बाद अब एशिया कप (Asia Cup 2023) होने जा रहा है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेगा। हालांकि यह टूर्नामेंट लंबे समय तक चले विवादों के बाद संभव हो पाया। दरअसल बीसीसीआई ने एशिया कप के पाकिस्तान में आयोजित होने के चलते वहां जाने से मना कर दिया था। इसी बीच एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम का चयन हो गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इस दिन

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस बार भी तमाम भारतीय फैंस को उसी रोमांच की आस होगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।
एशिया कप में ऐसी होगी पाकिस्तान की टीम

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम का चयन हो गया। उनकी टीम की कमान होगी मोहम्मद हारिस के पास। आइए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम पर एक नजर डालें
एशिया कप में पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
आगा सलमान, इमाम उल हक, इफ्तिकार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, जमान खान, उस्मान मीर, शाहीन शाह अफरीदी, नशीम शाह, अब्दुल्ला शफीक, वसीम जूनियर, कासीम अकरम।
अजीत अगरकर की अनदेखी के कारण एकसाथ संन्यास की घोषणा करेंगे ये 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर