Asia Cup 2023 Points Table India Pakistan Match Washed Out This Team In Final Then This Team Ruled Out

Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। यह मैच पहले दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने जब 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे, तब बारिश ने दस्तक दे दी। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया था। अब यह मैच सोमवार 11 सितंबर को दुबारा खेला जाएगा। बहरहाल आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) के ऊपर और देखें सभी टीमों का हाल।

कुछ ऐसा रहा है भारत-पाकिस्तान मैच का हाल

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। बारिश आने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI चाहकर भी फिर कभी नहीं देगी दूसरा मौका

एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण

Asia Cup 2023 Points Table
Asia Cup 2023 Points Table

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बेहद मजबूत स्थिति में जाती हुई नजर आ रही थी। हालांकि भारतीय पारी के मध्य में जोरदार बारिश हो गई। उसके बाद इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने इस मैच को अगले दिन यानि रिजर्व डे के दिन तक स्थगित कर दिया। एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) की अगर बात करें तो पाकिस्तान अभी भी शीर्ष पर कायम है। उसके बाद श्रीलंकाई टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं भारत का एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में खाता खोलना बाकी है।

 

रोहित-द्रविड़ ने बना ली खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने की गंदी आदत, इस खिलाड़ी को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर