Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं आज टीम इंडिया के 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इस दिन
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस बार भी तमाम भारतीय फैंस को उसी रोमांच की आस होगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: BCCI ने की नाइंसाफी, तो उनमुक्त चंद के नक्शेकदम पर चल पड़ा ये भारतीय खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के लिए करने जा रहे डेब्यू
एशिया कप में ऐसी होगी भारतीय टीम
पिछले दिनों एशिया कप के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय तक चले विवादों के बाद अब एशिया कप (Asia Cup 2023) होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। चोटिल खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया गया है। आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय भारतीय टीम पर।
एशिया कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
अजीत अगरकर की अनदेखी के कारण एकसाथ संन्यास की घोषणा करेंगे ये 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर