Team India : एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टी20ई फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच भारत, पाकिस्तान समेत कुल 8 देश भाग लेंगी। आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई कौन करेगा इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच खूब चर्चा हो रही है। दरअसल में टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है, ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है की धाकड़ भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते है।
सूर्यकुमार यादव रहेंगे एशिया कप 2025 से बाहर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया ऑपरेशन कराया था। जिसके बाद से वह रीहैब से गुजर रहे है, ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है की वह एशिया कप 2025 से पहले फिट हो सकते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके फिट होने की पुष्टि नहीं की है, ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव आगामी टूर्नामेंट से बाहर होते है तो उनकी जगह टीम इंडिया की अगुवाई कौन करेगा इसको लेकर संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ सकते है।
ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की अगुवाई
ऐसा माना जा रहा है की अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टूर्नामेंट में भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं रहते है तो उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। इससे पूर्व कई मौकों में पर हार्दिक टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आए थे, इसके अतिरिक्त टी20 विश्व कप 2024 के दौरान वह भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान भी थे। प्रशंसकों और एक्सपर्ट्स का यह मानना है सूर्यकुमार यादव की अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है।
यह भी पढ़ें: इस नौसिखिये खिलाड़ी से घबराकर राजस्थान रॉयल्स छोड़ रहे हैं संजू सैमसन, IPL 2025 में मचाया था धमाल
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
अगर हम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड की बात करें तो टीम में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे समेत कई खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती तथा विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन को भी टीम में जगह मिल सकती है। आइए देखते है एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा