Posted inक्रिकेट

‘अर्शदीप, रिंकू और….,’ बेंच गर्म कर रहे खिलाड़ियों को अब मिलेगा मौका, ओमान के खिलाफ तय हुई भारत की प्लेइंग XI

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह सहित बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना लिया है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का फैसला किया है। इससे इन युवाओं को बड़े मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। आइये जानते हैं ओमान के खिलाफ कैसी होगी प्लेइंग 11…

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ सीनियर्स को आराम!

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है ऐसे में ओमान के खिलाफ मुकाबला टीम इंडिया के लिए केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।

ऐसे में टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), संजू सैमसन (Sanju Samson) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे  सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। वैसे भी ओमान के खिलाफ मैच टीम इंडिया के लिए मैच प्रैक्टिस से ज्यादा कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले दो खूंखार खिलाड़ियों की हुई स्क्वाड में वापसी, कंगारुओं के खेमे में मची दशहत

अर्शदीप, रिंकू, हर्षित और जितेश को मिल सकता है मौका

जसप्रीत बुमराह को आराम देकर टीम प्रबंधन ओमान के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है, कारण है अर्शदीप इंग्लैंड सीरीज से टीम इंडिया के साथ हैं, लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिली है।

वहीं, जितेश शर्मा को संजू सैमसन की जगह मौका मिल सकता है, कारण है संजू एक विकेटकीपर के साथ एक धाकड़ बल्लेबाज हैं और जितेश में ये दोनों खूबी है। हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू को शामिल किया जा सकता है, जबकि कुलदीप की जगह हर्षित राणा ले सकते हैं।

बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका

अब जब भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में पहुंच चुकी है तो उसके पास अब अपने बेंच स्ट्रेंथ का आजमाने का एक सुनहरा मौका है, क्योंकि सुपर 4 में चुनौती और कड़ी हो जाएगी, इसलिए टीम इंडिया को ये मौका नहीं खोना चाहिए।

ओमान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें-‘भगवान को खुद ठीक करने बोलो….’ टूटी प्रतिमा की अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे याचिकर्ता पर भड़के जज साहब, दिया विवादित बयान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version