Posted inक्रिकेट

Asia Cup 2025 से बाहर हुए अभिषेक शर्मा समेत कई युवा खिलाड़ी, 15 सदस्यीय स्क्वाड में BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों को दी प्राथमिकता

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है, जिसके बाद एक और आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी में टीम इंडिया जुट चुकी है. आपको बता दें कि अक्टूबर 2025 में भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होगा, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल होंगे.

इस बार का एशिया कप काफी अलग होगा, क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, जिन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके बावजूद भी बीसीसीआई फाइनल स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सकता है.

Asia Cup 2025: यह युवा खिलाड़ी होंगे बाहर

पहले माना जा रहा था कि एशिया कप के फाइनल स्क्वाड के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन एक बार फिर से बीसीसीआई सिनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताने वाली है, जिस कारण का युवा खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट से पता कर सकता है. इसमें अभिषेक शर्मा समेत कई ऐसे नाम शामिल हैं जिनके अंदर भारत को चैंपियन बनाने की क्षमता नजर आती है.

सीनियर खिलाड़ी भी होंगे शामिल

भले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 से संन्यास ले लिया हो, इसके बावजूद भी देखा जाए तो टीम में इस वक्त कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्हें बीसीसीआई एशिया कप (Asia Cup 2025) के फाइनल स्क्वाड में प्राथमिकता दे सकती है जिसमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी नजर आ सकते हैं.

इन्होंने अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और यह अपने दम पर मैच का परिणाम बदलने की भी काबिलियत रखते हैं .यही वजह है कि रोहित, विराट और जडेजा की गैर मौजूदगी में यह सीनियर खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे जिनसे युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवार्थी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.

Read Also: IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR ने बदला अपना फैसला, अजिंक्य रहाणे को हटा वेंकटेश अय्यर को बनाया कप्तान

Exit mobile version