Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला क्रिकेट जगत की सुर्खियों में है। दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगी और संभावना है कि सुपर-4 स्टेज में 21 सितंबर को भी दोनों का आमना-सामना हो। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ बासित अली ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसने फैंस को सोच में डाल दिया है।
‘बुरी तरह हराएगा इंडिया’
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं तो दुआ करता हूं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2025) में खेले ही नहीं। अगर खेला तो वो हमें इतनी बुरी तरह हराएंगे कि आपने सोचा भी नहीं होगा।”
उनके इस बयान ने पाकिस्तानी फैंस की टेंशन और बढ़ा दी है। हाल ही में पाकिस्तान को 33 साल बाद वेस्टइंडीज से 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले टीम अमेरिका, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ भी शर्मनाक हार झेल चुकी है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
भारत के खिलाफ रिकॉर्ड और मौजूदा हालात
टी20 इंटरनेशनल में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा साफ नजर आता है। अब तक खेले गए 13 मैचों में भारत ने 10 बार जीत हासिल की है। पिछली भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई थी, जहां पाकिस्तान 120 रन का मामूली लक्ष्य भी नहीं चेज़ कर सका और 6 रन से हार गया। ऐसे में एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की राह आसान बिल्कुल नहीं होगी।
कौन बनेगा चैंपियन?
दिलचस्प बात यह है कि बासित अली ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत को भी एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार मानने से इनकार कर दिया। उनका मानना है कि इस बार एशिया कप का खिताब किसी तीसरी टीम के हाथ लगेगा। श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें हाल के वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और टूर्नामेंट में उलटफेर करने की काबिलियत रखती हैं।
भारत एशिया कप (Asia Cup 2025) का चैंपियन है और उसने 2023 में फाइनल में श्रीलंका को आसानी से हराया था, लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं। सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान यानी दुबई में कराया जा रहा है। भारत के लिए भी यह आसान नहीं होगा क्योंकि टीम का फोकस एशिया कप के साथ-साथ अपने भविष्य के कार्यक्रमों पर भी होगा।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर भी जबरन नहीं दिलवा सकेंगे मोहम्मद शमी से संन्यास, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट