Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है। इस आगामी टूर्नामेंट में एशियाई महाद्वीप की दिग्गज टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेंगी । जहां एक तरफ यह कप खिलाड़ियों और टीमों के लिए सम्मान और गौरव का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर इसमें मिलने वाली पुरस्कार राशि (Asia Cup Price Money) भी सुर्खियों में रहती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की प्राइज मनी भी काफी आकर्षक रखी गई है, जिससे विजेता और रनर-अप दोनों टीमें मालामाल हो जाएंगी। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……
कितनी है Asia Cup 2025 की Price Money?
सूत्रों के मुताबिक, एशिया कप 2025 की विजेता टीम को करीब 1.3 करोड़ रुपये (150,000 अमेरिकी डॉलर) की प्राइस मनी (Asia Cup Price Money) दी जाएगी। वहीं रनर-अप टीम को लगभग 65 लाख रुपये (75,000 अमेरिकी डॉलर) दिए जाएंगे। यानी खिताब जीतने के साथ-साथ टीमों को मोटा आर्थिक लाभ भी होगा।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले संस्करणों के आधार पर यही अनुमान लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कितने अमीर हैं श्रेयस अय्यर? क्रिकेट से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट से करोड़ों में होती है कमाई
प्राइस मनी में हुआ इजाफा
आपको बता दें, पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट टूर्नामेंट्स की प्राइज मनी में लगातार इजाफा हुआ है। टी-20 लीग्स और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स से प्रेरित होकर आयोजक अब एशिया कप (Asia Cup Price Money) जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में भी खिलाड़ियों और टीमों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं। इससे न केवल टीमों की हौसलाअफजाई होती है बल्कि टूर्नामेंट की लोकप्रियता भी बढ़ती है।
टीमों को मिल सकती है आर्थिक मदद
इनामी राशि (Asia Cup Price Money) का महत्व खासकर उन टीमों के लिए ज्यादा होता है, जिनके बोर्ड्स आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें अगर फाइनल तक पहुंचती हैं, तो उन्हें आर्थिक मदद भी मिलती है और खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा होता है। भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें तो पहले से ही आर्थिक रूप से समृद्ध हैं, लेकिन उनके लिए यह सम्मान और गर्व का विषय होता है।
कुल मिलाकर, एशिया कप 2025 सिर्फ क्रिकेटीय रोमांच का मंच ही नहीं, बल्कि टीमों के लिए आर्थिक उपलब्धियों का भी बड़ा जरिया बनने जा रहा है। विजेता टीम जहां मालामाल होगी, वहीं रनर-अप टीम भी पैसों की बारिश से लाभान्वित होगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार किस देश की झोली में ट्रॉफी और करोड़ों की इनामी राशि जाती है।
यह भी पढ़ें: नंबर 3 पर रोहित का भाई, तो GT-SRH के खिलाड़ी ओपनर, एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान