Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई और भारत के पहले ही मुकाबले में एक खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया कि सेलेक्टर्स भी उसकी प्रतिभा के कायल हो गए। लंबे समय से टीम में अपनी जगह पक्की करने की जद्दोजहद में जुटा यह क्रिकेटर आखिरकार अपने दमदार प्रदर्शन और आत्मविश्वास से सभी का ध्यान खींचने में सफल रहा। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
Asia Cup 2025 के पहले ही मैच में छाया ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ जीत से की और इस मैच के सबसे बड़े हीरो बने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव। बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज़ ने अपने शानदार प्रदर्शन से विपक्षी बल्लेबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया और भारत को जोरदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: यूएई को रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जारी की पाकिस्तान के लिए वार्निंग
आते ही बदला खेल रुख
यूएई के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जैसे ही कप्तान ने गेंद कुलदीप को थमाई, खेल का रुख पलट गया। उन्होंने आते ही मिडिल ओवरों में शानदार स्पेल डाला और विपक्षी टीम की रनगति पर पूरी तरह विराम लगा दिया। उनके टर्न और फ्लाइट को समझ पाना यूएई के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा और एक के बाद एक विकेट गिरते गए।
कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने दो ओवर के स्पेल में बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाज़ी की और महज़ 7 ही रन देकर चार बड़े विकेट झटके। यह विकेट इतने अहम मौकों पर आए कि यूएई की पूरी उम्मीदें वहीं टूट गईं। उनके इस प्रदर्शन ने दर्शकों को याद दिला दिया कि क्यों कुलदीप को भारतीय टी20 टीम का “ट्रम्प कार्ड” कहा जाता है।
सेलेक्टर्स को दिया सिग्नल
कुलदीप यादव का यह प्रदर्शन सेलेक्टर्स के लिए भी किसी सिग्नल से कम नहीं था। लंबे समय से वे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए मेहनत कर रहे थे और अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के इस पहले ही मैच ने यह साबित कर दिया कि वह टी20 फॉर्मेट में भी मैच विनर साबित हो सकते हैं। चयन समिति के सूत्रों का मानना है कि उनकी गेंदबाज़ी की धार और अनुभव टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा फायदा दे सकती है।
कप्तान ने की सराहना
मैच (Asia Cup 2025) के बाद कप्तान ने भी कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि “जब टीम को जरूरत होती है, कुलदीप हमेशा ब्रेकथ्रू दिलाते हैं। उनकी गेंदबाज़ी हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” वहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुलदीप की फॉर्म भारत के लिए शुभ संकेत है और अगर वह इसी लय में गेंदबाज़ी करते रहे तो एशिया कप और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: UAE vs IND: नेस्तनाबूत हुआ UAE – पाकिस्तान की बढ़ी धड़कने, दुबई में सूर्या एंड कंपनी ने दर्ज की ताबड़तोड़ जीत