Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) 2025 इस बार बेहद रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज होते ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच जोश देखने लायक रहा। खास बात यह रही कि महज चार मुकाबलों के बाद ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें लगभग तय हो गईं। क्रिकेट के इस बड़े महाकुंभ में एशियाई दिग्गजों ने अपने खेल का दमखम दिखाया और शुरुआत से ही पॉइंट टेबल में कब्जा जमाने की होड़ मच गई।
सुपर-4 का समीकरण
टूर्नामेंट (Asia Cup) का प्रारूप इस बार भी ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 पर आधारित है। इसमें दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप A और ग्रुप B। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले चरण यानी सुपर-4 में जगह पाती हैं। शुरुआती चार मैचों में ही मुकाबले इतने स्पष्ट हो गए कि अब यह समझना मुश्किल नहीं रहा कि कौन-सी चार टीमें आगे बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें: तालिबान नेता भी हुए विराट कोहली के फैन, बोले – ‘उन्हें 50 तक खेलना चाहिए…’
ग्रुप- ए से ये दोनों टीमें मजबूत दावेदार
भारत और पाकिस्तान को इस ग्रुप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था और दोनों ने शुरुआत से ही अपने प्रदर्शन से इस विश्वास को सही साबित किया। पाकिस्तान ने पहले मैच में बड़ी जीत हासिल कर लय पकड़ी, वहीं भारत ने भी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीत दर्ज की। दूसरी ओर नेपाल और यूएई जैसी टीमें अनुभव की कमी और दबाव झेल न पाने के कारण शुरुआती हार से उबर नहीं पाईं। इस तरह भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup) में सुपर-4 का टिकट लगभग पक्का कर लिया।
ग्रुप- बी की जंग
इस ग्रुप में अफगानिस्तान और श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाया। अफगानिस्तान की टीम अपने स्पिन आक्रमण और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत विपक्षियों पर भारी पड़ी। श्रीलंका ने भी संतुलित खेल दिखाते हुए शुरुआती जीत दर्ज की। वहीं बांग्लादेश और ओमान जैसी टीमें संघर्ष करती नजर आईं और जीत के लिए जूझती रहीं। ऐसे में श्रीलंका और अफगानिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली टीमें बन सकती है।
सुपर -4 में इन टीमों की जगह पक्की!
यानी अब तक खेले गए चार मैचों के बाद भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। आगे इस चरण में हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी और फाइनल के दो दावेदारों का चयन होगा।
एशिया कप (Asia Cup) का यह सीजन अब और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सुपर-4 में इन चारों टीमों का मुकाबला हाई-वोल्टेज होगा, क्योंकि सभी दिग्गजों का लक्ष्य सिर्फ एक है—खिताब जीतना और एशियाई बादशाह कहलाना।