IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का हाई-वोल्टेज मुकाबला अधर में लटक गया है। फैंस महीनों से इस मैच का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब पूरे टूर्नामेंट पर सस्पेंस खड़ा हो गया है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला मैदान पर देखने को मिलेगा या फिर यह सिर्फ फैंस की उम्मीदों तक ही सिमट कर रह जाएगा। क्योंकि अब यह मैच रद्द होने की कगार पर पहुंच चुका है।
रद्द होगा भारत – पाक मुकाबला?
दरअसल, पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता केतन तिरोडकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पर बैन लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना भारतीय संविधान की भावना और राष्ट्रीय हित के खिलाफ है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि बीसीसीआई का यह फैसला अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करता है, जिसमें जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार शामिल है।
यह भी पढ़ें: 40 ओवर का मैच, लेकिन इंग्लैंड 12.5 ओवर में ढेर, सिर्फ 54 रन ही बना सके 11 खिलाड़ी
याचिका का हो रहा है समर्थन
यह मामला सोशल मीडिया पर भी गर्माया हुआ है। कुछ लोग इस याचिका का समर्थन कर रहे हैं और मानते हैं कि खेल के जरिए दोस्ती दिखाना सही नहीं है, जबकि दूसरी ओर कई लोग कह रहे हैं कि राजनीति और खेल को अलग रखा जाना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला (IND vs PAK) हमेशा भावनाओं से जुड़ा होता है और अब यह विवाद इस मैच को और ज्यादा संवेदनशील बना रहा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही तय करेगा कि यह मुकाबला होगा या नहीं।
तीन बार भिड़ेंगे भारत – पाक
फिलहाल, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की संभावना जताई जा रही है। पहला ग्रुप स्टेज में, दूसरा सुपर-4 में और तीसरा फाइनल में। लेकिन इस याचिका के बाद स्थिति पूरी तरह बदल सकती है। क्रिकेट फैंस की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, क्योंकि वही तय करेगा कि महामुकाबले का रोमांच बरकरार रहेगा या फिर यह सपनों की तरह अधूरा रह जाएगा।