पिछले साल ग्लोबल मार्केट में Asus Zenfone 8 सीरीज को लांच किया गया था. जिसके बाद से ही इस सीरीज को इंडिया में आने से जुड़ी अफवाहें सामने आ रही थी. इस बीच आज Asus ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए Asus 8z को इंडिया लांच डेट को शेयर कर दिया है. फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ Asus 8z (Zenfone 8) को 28 फरवरी को लांच किया जायेगा.
Asus 8z का प्राइस
Your wait for the perfect phone is over! We're bringing you unparalleled performance into a compact sleek body.
Catch India's IronMan @milindrunning talk about the #ASUS8z at its launch on 28th Feb, 12PM. Set a reminder now: https://t.co/S7fTt4PFBz #BigOnPerformanceCompactInSize pic.twitter.com/jsf3Zi2X9o— ASUS India (@ASUSIndia) February 25, 2022
कंपनी स्मार्टफोन को Obsidian Black और Horizon Silver कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है. अगर कीमत की बात करे तो आसुस 8z को इंडियन करेंसी में 40 से 50 हज़ार रुपए के बीच में पेश किया जा सकता है. यूरोप के मार्केट में फोन को 599 यूरो की कीमत में लांच किया गया है तो 28 फरवरी को ही फोन की सही कीमत का पता चलेगा.
Asus 8z (Zenfone 8) के फीचर्स
हम बता दे की Asus 8z इंडियन मार्केट में Zenfone 8 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जायेगा. तो अगर हम फीचर्स देखे तो Asus 8z में प्रीमियम फीचर काफी कॉम्पैक्ट साइज़ में दिए जायेंगे. फोन में सामने की तरफ 5.9-इंच की FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगी.
प्रोसेसर के तौर यहाँ स्नैपड्रैगन 888 5G का इस्तेमाल किया जायेगा. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया जायेगा. फोटोग्राफी के लिए सामने की तरफ 12MP पंच होल के तहत दिया जायेगा. पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी सेंसर 12MP का अल्ट्रा वाइड और 4MP का मैक्रो लेंस के साथ कॉम्बिनेशन में मिलेगा.
बायोमेट्रिक के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया होगा. पॉवर के लिए कंपनी फोन में 4000mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस्तेमाल करेगी. फोन के साइज़ को देखकर कहा जा सकता है की फोन Apple iPhone 13 mini को टक्कर देगा लेकिन सिर्फ साइज़ के मामले में.
यह भी पढ़िए:
Tecno के इस शानदार 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है 20 हजार का भारी डिस्काउंट, जानें क्या है प्रोसेस
28 फरवरी को लांच होगा Poco का धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खूबियां