Cricketer: आजकल के कलियुग में लोग रिश्तों की मर्यादा भूलते जा रहे हैं. लोगों की सोच बहुत ही तुक्छ होते जा रहे हैं. वे अपने रिश्तेदारों या किसी भी व्यक्ति के प्रति ऐसी गंदी सोच रखने लगे हैं. लोग बस अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं. हाल ही में आपने सुना होगा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. चलिए आपको आगे बताते हैं की कौन है वो खिलाड़ी जिसने 28 साल छोटी लड़की से शादी की.
इस क्रिकेटर ने छोटी उम्र लड़की से की शादी
आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल हैं. साल 2022 में उन्होंने अपने से 28 साल छोटी लड़की से साल 2022 में शादी की थी और उनका नाम बुलबुल साहा है. पहले तो दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया. अरुण की पहली पत्नी का नाम रीना था और कुछ साल पहले ही उनका तलाक हो गया था. शादी से पहले उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी से इजाजत भी ली थी.
Also Read… बल्लेबाजों ने फिर कटाई RCB की नाक, घर पर लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से चटाई धूल
पत्नी ने दूसरी शादी की क्यों दी इजाजत
अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. सूत्रों की मानें तो रीना लंबे समय से बीमार चल रही है. उन्होंने आपसी सहमति से अपनी पहली पत्नी रीना से तलाक ली थी. उस वक़्त यह भी कहा गया था कि शादी के बाद दोनों बीमार रीना की देखभाल करेंगे. अरुण उसकी सहमति से दूसरी शादी की थी.
यहां से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
अरुण अपने हनीमून के लिए कहीं दूर जाना चाहते थे. लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पा रहा था. समय निकालने के लिए उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्या का हवाला दिया और बंगाल क्रिकेट टीम के कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा था कि यह 24 घंटे की नौकरी है और मैं इसे अब और नहीं कर सकता. बुलबुल ने अपने रिश्ते के बारे में कहा था कि अरुण के साथ यह पहली नजर का प्यार नहीं था. वे दोनों कॉमन दोस्तों के जरिए एक-दूसरे को जानने लगे थे.
अरुण का क्रिकेट करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच और 13 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 729 और 122 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 93 रहा और वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाए। उनके नाम पर सिर्फ़ एक अर्धशतक है। हालाँकि, अब वह अपनी दूसरी शादी के बाद अपनी ज़िंदगी में काफ़ी खुश हैं.