Posted inक्रिकेट

जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं गलियों में, उस उम्र में बना लिया अपना क्रिकेट एम्पायर, ये है वेभव सूर्यवंशी की कहानी

At-The-Age-When-Kids-Play-In-The-Streets-He-Built-His-Own-Cricket-Empire-This-Is-The-Story-Of-Vaibhav-Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के एक छोटे से गांव ताजपुर से निकलकर, क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जहां एक तरह इस उम्र के बच्चे गलियों में क्रिकेट खेलते है, तो वही दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने छोटी सी उम्र में ही अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स कर लिए है।

आईपीएल 2025 में वह डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। इस दौरान वह 38 गेंदों पर शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। सिर्फ 14 साल की उम्र में ही वैभव ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना लिया है।

बेटे का सपना पूरा करने के लिए पिता ने बेचा खेत

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था। वह आईपीएल में खेलने वाले और शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनके यहां तक के सफर में उनके माता- पिता ने बड़ा योगदान रहा है। वैभव के पिता को उनपर पहले ही क्रिकेटर बनने की झलक दिख गई थी। बेटे का सपना साकार करने के लिए पिता संजीव ने अपने खेत बेंच दिए। जिसके बाद वैभव ने कड़ी मेहनत की और जी जान लगा कर प्रैक्टिस की और अपना और पिता का सपना पूरा कर आज क्रिकेट की दुनिया में राज कर रहे है।

यह भी पढ़ें: आकाशदीप अकेले नहीं! बिहार के ये 3 धाकड़ खिलाड़ी भी बदल सकते हैं मैच का रुख, लेकिन गंभीर की नजरअंदाज़ी जारी

10 साल से ही खेलना शुरू कर दिया था क्रिकेट

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने क्रिकेट जगत में यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की हैं। वह महज 10 साल के थे, जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि वैभव ने जब प्रैक्टिस शुरू की थी तब वह रोजाना नेट्स पर 600 गेंदों का सामना करते थे।

12 साल की उम्र में किया फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी के साथ वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। आईपीएल 2025 में उन्होंने 38 गेंदों पर शतक जड़कर खुद को साबित किया था। आपको बता दें, जनवरी 2024 में वैभव ने बिहार के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र महज 12 साल ही थीं।

इसके अलावा वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक जड़कर सुर्खियों बटोरी थी। और तो और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई अंडर-19 वनडे सीरीज में भी वैभव का बल्ला जमकर गरजा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 वनडे मुकाबलों में 322 रन जड़े है।

यह भी पढ़ें: जिसने 6 गेंदों में लगाए थे 6 छक्के, अब वही दिग्गज क्रिकेटर होटल के कमरे में गांजा फूंकते हुए पकड़ा गया

Exit mobile version